For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका में SRK का इमोशनल पल, फैन को लगाया गले

फैन के लिए SRK का भावुक पल अमेरिका में

03:27 AM May 04, 2025 IST | Tamanna Choudhary

फैन के लिए SRK का भावुक पल अमेरिका में

अमेरिका में srk का इमोशनल पल  फैन को लगाया गले

फैंस से मिले बादशाह

एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने शाहरुख को देखकर खुशी जताई। एक फैन ने उन्हें गले भी लगाया और शाहरुख ने भी पूरे प्यार से जवाब दिया। वीडियो में देखा गया कि एक अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारी उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ले जा रहा था। कार में बैठने से पहले उन्होंने हाथ हिलाकर अपने फैन्स को शुक्रिया कहा। साथ ही, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी उनके साथ नजर आईं।

कियारा आडवाणी का मेट गाला में डेब्यू

इस साल की मेट गाला में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी हिस्सा लेने जा रही हैं। यह उनका मेट गाला डेब्यू होगा। कियारा इस समय न्यूयॉर्क में हैं और इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके फैंस इस खास मौके पर उनके लुक को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

मुश्किलों में फंसे Ajaz Khan,अश्लील कंटेंट को लेकर Ullu App ने हटाए ‘House Arrest’ के एपिसोड

गौरव गुप्ता का डिजाइन

कियारा मेट गाला में मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया खास कस्टम आउटफिट पहनेंगी। गौरव गुप्ता अपने यूनिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइनों के लिए जाने जाते हैं। उनका डिजाइन भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संगम होता है।

भारत की बढ़ती मौजूदगी

मेट गाला जैसे ग्लोबल इवेंट में भारतीय सितारों की भागीदारी भारत की ग्लोबल पहचान को मजबूत करती है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट भी मेट गाला में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं। अब शाहरुख और कियारा से भी वैसी ही उम्मीदें हैं।

Advertisement

शाहरुख खान अमेरिका में मेट गाला के लिए पहुंच चुके हैं और जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर उनके इमोशनल पल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उन्होंने सफेद टी-शर्ट, स्लेटी हूडी और कार्गो जींस पहन रखी थी।

5 मई 2025 को न्यूयॉर्क शहर में होने वाले मेट गाला के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अमेरिका पहुंच चुके हैं। उन्हें हाल ही में जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे बेहद कूल लुक में नजर आए। शाहरुख ने सफेद टी-शर्ट, स्लेटी हूडी और कार्गो जींस पहन रखी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Zubair Dungaria (@zoobear04)

नज़रें टिक गई हैं भारत के सितारों पर

अब सभी की निगाहें 5 मई की रात पर टिकी हैं, जब शाहरुख खान और कियारा आडवाणी मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने अंदाज में फैशन का जलवा बिखेरेंगे।

Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×