Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

परिवार वाले शादी समारोह में गए तो पीछे जवान बेटी से ओरोपी ने किया दुष्कर्म

NULL

01:51 PM Jan 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-गोराया : गोराया के नजदीकी गांव पासला में एक लडकी से गांव के एक युवक ने उसे घर में अकेली पाकर उससे दुष्कर्म कर डाला। पीडि़ता को सीएचसी बुडाला में दखिल करवाया गया,जहां डाक्टरों ने उसका मेडिकल कर रिर्पोट जांच के लिए भेज दी है। हाला कि लडक़ी न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है।

पुलिस को जानकारी देते हुए पीडि़ता की मां सुरेन्द्र कौर ने बताया कि वह अपने बेटे मनप्रीत के साथ एक विवाह समागम में गए थे। मेरे पती निर्मल और दूसरा बेटा गुरमीत चंद जो राज मित्री का काम करते है वह काम पर गए हुए थे। घर में उनकी 21 वर्षिया लडकी (कलप्रिक नाम पूजा ) जो मूक-बधिर है,अकेली थी। जब हम घर आए तो घर का दरवाजा बंद था हमने दरवाजा खोला तो हमारे गांव का लडक़ा हमरीश उर्फ लवली कमरे से निकल कर हमारे बीच टकराया हमने उसे पकडऩे की कोशिश की वह भाग निकला। कमरे में उसकी बेटी ने रोते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाला लडक़ा छत से उनके घर में दाखल हुआ व उसके साथ दुष्कर्म किया ।

इस दौरान उसके कपड़े भी फटे हुए थे उन्होने बताया कि जब वह शाम को उक्त लडक़े के घर गए तो वहां वह उनके साथ हाथापाई करने लगा। रात्रि करीब नौ बजे वह अपनी बेटी को लेकर सीएचसी बुड़ला में इलाज करवाने के लिए गए लेकिन अस्पताल में न तो उनकी बेटी को दाखिल किया गया और न ही उसका कोई उपचार किया गया। डयूटी पर मौजूदा डाक्टर का कहना था कि रात्रि के समय कोई भी महिला डाक्टर मौजूद नही थी।

डॉक्टर ने उन्हे गोराया पुलिस थाने में रिर्पोट लिखवाने के लिए भेज दिया। उन्हाने गोराया पुलिस को इस की सुचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने अपनी कारवाई शुरू की और पीडित को सीएचसी बुड़ाला में दखिल करवाया जहां दो महिला डाक्टरो ने पीड़िता का इलाज किया व उसका मैडिकल किया। इस बाबत गोराया थाना मुखी परमिंदर सिंह राये ने बताया कि गांव पासला की सुरिंदर कौर के व्यानो पर 376 मामला दर्ज कर दोषी हमरीश कुमार उर्फ लवली पुत्र राम रत्न वासी पासला जो गांव में ही बिजली का काम करता है उसे ग्रिफतार कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article