टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जब 'ओम शांति ओम' के सेट पर जले थे विक्की कौशल के पिता, बोले मौत को करीब से देखा

12:00 PM Mar 31, 2024 IST | Arpita Singh

स्टंट मैन के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाम कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पंजाब के छोटे से गांव से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर की जगह बनाने वाले शाम दूसरों के लिए एक मिसाल हैं। एक वक्त था जब शाम कौशल फिल्मों में स्टंट भी किया करते थे। उस वक्त का एक डरावना किस्सा सुनाते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक खुलासा किया।

Advertisement

ओम शांति ओम का डरावना किस्सा

शाम कौशल ने ये बताया कि कैसे शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' की शूटिंग उनके लिए स्ट्रेस से भरी थी बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल इंडस्ट्री के जाने-माने सीनियर एक्शन डायरेक्टर हैं।अपने नए इंटरव्यू में शाम कौशल ने स्टंट सीन्स को फिल्माने और उस दौरान होने वाले रिस्क और स्ट्रेस को लेकर बात की, उन्होंने ये भी बताया कि कैसे शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के आग वाले सीन के दौरान वो रो पड़े थे।

जब जल गए थे शाम कौशल

शाम कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक स्टंट कर रहा था जिसमें मेरी पूरी बॉडी में आग लगी हुई थी और मुझे भागकर जाना था और स्विमिंग पूल में कूदना था। जब तक मैं स्विमिंग पूल तक पहुंचा, मैं आग की गर्माहट को महसूस करने लगा था, मेरे कान जल गए थे तो मैंने अपने मार्क जहां से मुझे कूदना था उससे पहले ही पूल में कूद गया था। मैं अपने ऊपर आग की लपटे देख सकता था। इंटरव्यू के दौरान शाम कौशल से पूछा गया कि क्या एक्शन डायरेक्टर बनने के बाद उनके सामने ऐसा वाकया हुआ है। इसपर उन्होंने दो मौके की बात की, उन्होंने कहा  कि शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' और मणि रत्नम की 'रावण' की शूटिंग उनके लिये काफी स्ट्रेस से भरी थी।

Advertisement
Next Article