For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

"हम जब भी मिलते हैं...." Sriti Jha से मुलाकात पर क्या बोले Shabir Ahluwalia

02:50 PM Jul 16, 2025 IST | Yashika Jandwani
 हम जब भी मिलते हैं      sriti jha से मुलाकात पर क्या बोले shabir ahluwalia

टेलीविज़न की दुनिया में नए और यूनिक कंटेंट के साथ शो "उफ ये लव है मुश्किल" दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है। इस शो में मुख्य भूमिकाओं में शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) और आशी सिंह (Ashi Singh) नज़र आ रहे हैं, जो अपने-अपने किरदारों को पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं। हाल ही में Punjabkesari.com ने इन दोनों सितारों से खास बातचीत की, जहां उन्होंने शो की कहानी, ऑनसेट मस्ती और अपने किरदारों की दिलचस्प बातें शेयर कीं। चलिए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा:

Question: आपका नया शो उफ ये लव है मुश्किल इन दिनों खूब चर्चा में है। इसमें दर्शकों को क्या खास देखने को मिलेगा?

Answer: आशी सिंह: इस शो की सबसे खास बात इसकी कहानी और करैक्टर्स हैं। हर कैरेक्टर बहुत यूनिक है, उनका अंदाज़, उनकी सोच और उनके बैकग्राउंड सब कुछ काफी अलग है। शो एक तरह से रोमांटिक कॉमेडी है, लेकिन इसमें इमोशन्स, फैमिली ड्रामा और हल्का-फुल्का क्रेज़ीनेस भी है जो इसे कम्प्लीट एंटरटेनर बनाता है।

shabir and ashi

शब्बीर अहलूवालिया: मुझे लगता है कि इस शो की USP इसकी कहानी है। ये उन कुछ गिनी-चुनी कहानियों में से है जिसमें जानवर भी अहम रोल निभा रहे हैं। 'गबरू' और 'सुंदरी' जैसे पेट्स इस शो में अहम हिस्सा हैं और उनका किरदार भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Question: शबीर, आपने इससे पहले भी कई पॉपुलर शोज़ किए हैं। इस शो में क्या अलग लगा?

Answer: शब्बीर अहलूवालिया: सबसे बड़ा फर्क तो यही है कि इसमें मेरा किरदार बहुत सख्त और खडूस किस्म का है, जबकि असल जिंदगी में मैं बिल्कुल विपरीत हूं - बहुत मस्तीखोर। इस शो में बहुत सारी लेयर्स हैं, हर किरदार के पीछे एक वजह है कि वो जैसा है वैसा क्यों है। यही कांसेप्ट इस शो को स्पेशल बनाती है।

Question: ऑन-स्क्रीन आपकी केमिस्ट्री बहुत शानदार लग रही है। रियल लाइफ में सेट पर कैसा माहौल रहता है?

Answer: आशी सिंह: सेट पर तो बहुत मजा आता है। भले ही शो में मेरा किरदार थोड़ा शांत है और शबीर का सख्त, लेकिन रियल लाइफ में शबीर बहुत चुलबुले हैं और मैं भी हंसी-मजाक में पीछे नहीं रहती। हम लोग बहुत मस्ती करते हैं। कई बार सीन करते वक्त हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

Question: क्या आपने कभी अपनी रियल लाइफ में ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिताया जिससे आपकी नहीं बनती हो?

Answer: आशी सिंह: हां, ऐसा एक बार हुआ था स्कूल के समय में, लेकिन मैंने उस रिलेशन को आगे नहीं बढ़ाया। ज़रूरत ही नहीं पड़ी।

Question: शबीर आपका किरदार आपके पिछले शो कुमकुम भाग्य से कितना अलग है?

Answer: शब्बीर अहलूवालिया: बहुत ज्यादा। कुमकुम भाग्य में मेरा किरदार लविंग और इमोशनल था, लेकिन यहां शुरू में आपको लगेगा कि ये बंदा क्यों इतना रूखा है, उसे लड़कियों से क्या परेशानी है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, आप समझेंगे कि हर किरदार की अपनी जर्नी है।

Question: क्या अब कुमकुम भाग्य के बाद भी आपकी श्रीति झा से बातचीत होती है?

Answer: शब्बीर अहलूवालिया: बिल्कुल! श्रीति बहुत स्वीट और टैलेंटेड हैं। हम जब भी मिलते हैं, बहुत अच्छा लगता है। हम एक-दूसरे की ग्रोथ से खुश होते हैं।

Question: शो के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को क्या सरप्राइज़ मिल सकता है?

Answer: शब्बीर अहलूवालिया: बहुत कुछ! अब शो एक नए फेज में जा रहा है। जुलाई और अगस्त के एपिसोड्स में कई बड़े ट्विस्ट और राज सामने आएंगे। एक दिन में दो-चार खुलासे हो सकते हैं, इसलिए एक भी एपिसोड मिस मत कीजिए।

Question: फैंस को कोई खास मैसेज देना चाहेंगे?

Answer: आशी सिंह: जरूर! उफ ये लव है मुश्किल हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे Sony SAB पर आता है। प्लीज़ देखिए और अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखिए।

शब्बीर अहलूवालिया: और हां, हंसने के लिए तैयार रहिए। क्योंकि हम सेट पर जितना हंसते हैं, उतना ही आप भी स्क्रीन पर हंसेंगे।

ये भी पढ़ें: Sidharth Malhotra और Kiara Advani के घर में गुंजी किलकारी, जानें बेटा हुआ या बेटी?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×