W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीरिया के राष्ट्रपति असद कहां भागे? परिवार के 50 साल के शासन का भी अंत

सीरियाई सरकार गिरने के साथ असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है।

10:49 AM Dec 08, 2024 IST | Ranjan Kumar

सीरियाई सरकार गिरने के साथ असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है।

सीरिया के राष्ट्रपति असद कहां भागे  परिवार के 50 साल के शासन का भी अंत
Advertisement

सीरिया में विद्रोहियों ने आज सुबह तख्तापलट कर दिया। सीरियाई सरकार गिरने के साथ बशर अल असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया। विद्रोहियों ने अचानक सरकार के कब्जे वाले क्षेत्र में हमला किया और 10 दिनों में राजधानी दमिश्क में प्रवेश किया। उधर, विद्रोहियों के आते ही राष्ट्रपति असद देश छोड़कर भाग गए।

अज्ञात स्थान पर चले गए असद

असद देश छोड़ अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। असद विद्रोहियों के राजधानी में आने से पहले भाग गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के रामी अब्दुर्रहमान ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि असद ने दमिश्क से उड़ान भरी। उनके मुख्य समर्थक ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि असद राजधानी छोड़ चुके हैं। हालांकि, सीरियाई सरकार से तत्काल बयान नहीं आया।

रूस और जॉर्डन जाने कि चर्चा

असद ने देश छोड़ा या नहीं, इसे लेकर पुष्टि नहीं की है। इससे असद के ठिकाने के बारे में रहस्य गहरा गया है। कई रिपोर्टों के अनुसार असद रूस और जॉर्डन के लिए रवाना हुए हैं। उधर, उनके देश छोड़कर जाने को सीरिया कि सरकारी मीडिया ने अफवाह बताया है। कहा कि वह दमिश्क में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने रविवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि असद या रक्षा मंत्री कहां हैं। उन्होंने सुबह सऊदी टेलीविजन नेटवर्क अल-अरबिया को बताया कि शनिवार रात से उनसे संपर्क नहीं हो रहा।

सहयोगियों से कोई मदद नहीं मिली

बता दें, असद को सहयोगियों से कोई मदद नहीं मिली है। उधर, रूस यूक्रेन से युद्ध में व्यस्त है। लेबनान का हिज्बुल्लाह भी इजरायल से जंग लड़कर कमजोर हो चुका है, जिसने एक समय में असद की सेना को मजबूत करने के लिए हजारों लड़ाके भेजे थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×