Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

घर में मंदिर कहां होना चाहिए

05:37 PM Jan 16, 2024 IST | Astrologer Satyanarayan Jangid

किसी भी घर में मंदिर केवल पूजा या प्रार्थना का ही स्थान नहीं है बल्कि वहां बैठ कर आप स्वयं को दुनियादारी से अलग रख कर कुछ मिनिट स्वयं के लिए दे सकते हैं। इसलिए मंदिर को कभी भी किसी घर या ईमारत का ईंटों और पत्थरों से बना हुआ हिस्सा भर न समझें।

Advertisement

बल्कि मंदिर तो हमें दिन की शुरूआत करने के लिए नई उर्जा देता है। धर्म और सत्य के रास्ते पर चलने को प्रेरित करता है। पिछले दिन की थकावट और मानसिक परेशानियों से मुक्त करके शरीर और मन को पुनः उर्जावान बनाता है।

क्या है मंदिर के लिए वास्तु निर्देश

सभी धर्मों में प्रार्थना के लिए स्थान होता है। मंदिर भी उसी का एक रूप है। वैसे तो जब वास्तु की बात की जाए तो मंदिर को कवर्ड एरिया के उत्तर और पूर्व के कॉर्नर में बनाए जाने की अनुशंसा की जाती है। काफी हद तक घर में किसी मंदिर के लिए यह सबसे शुभ स्थान होता है। यहां यह ध्यान में रखना चाहिए कि उत्तर-पूर्व अर्थात् ईशान कोण को हमेशा कवर्ड एरिया से ही मापना चाहिए। घर में किसी मंदिर के लिए कभी भी पूरे भूखण्ड के ईशान कोण को नहीं मापना चाहिए।

यदि आपका मकान पूरे भूखण्ड पर ही बना हुआ है या ग्रांउड फ्लोर पर नहीं होकर किसी दूसरे माले पर है तो अलग बात है। उस स्थिति में भूखण्ड और कवर्ड एरिया दोनों का ही ईशान कोण एक ही होगा। किसी घर में मन्दिर के लिए सबसे आदर्श स्थान ईशान कोण को माना गया है। इसके अलावा उत्तर और पूर्व दिशा भी घर के लिए छोटे मन्दिर का निर्माण किया जा सकता है। मैं यहां अपने प्रिय पाठकों के लिए मन्दिर के संदर्भ में कुछ बातें शेयर करूंगा।

मंदिर बनाने के लिए शुभ दिशा

यदि आप सोचते हैं कि मंदिर बनाने के लिए शुभ दिशा कौन सी है तो, आप उत्तर-पूर्व दिशा में मंदिर बना सकते हैं। ज्योतिष में इस दिशा को शुभ माना गया है। दरअसल, उत्तर-पूर्व दिशा में स्वामी ग्रह बृहस्पति बैठा होता है। यदि आप चाहे तो इस दिशा को ईशान कोण भी कह सकते हैं। इस दिशा को भगवान की दिशा भी माना जाता है तो इस दिशा मंदिर बनाना शुभ होता है। लोगों को ज्योतिष बताता है की, घर का मंदिर इसी दिशा में होना चाहिए। साथ ही पृथ्वी का झुकाव भी इस दिशा में है। घर में मंदिर होना बहुत जरुरी है इस दिशा को ब्रह्मस्थान भी माना जाता है, जो बहुत शुभ है और घर में मंदिर होने से घर में गलत शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसलिए घर में मंदिर बनाना ज्योतिष में जरुरी माना गया है जिस घर में मंदिर नहीं होगा या गलत दिशा और स्थान पर होगा उस घर में खुशहाली बनी नहीं रह सकती।

Astrologer Satyanarayan Jangid
WhatsApp - 6375962521

Advertisement
Next Article