For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी', बंगाल CM के ईद पर दिए भाषण पर भड़की BJP

ममता बनर्जी के ईद भाषण पर बीजेपी का तीखा हमला

12:29 PM Mar 31, 2025 IST | Neha Singh

ममता बनर्जी के ईद भाषण पर बीजेपी का तीखा हमला

 कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी   बंगाल cm के ईद पर दिए भाषण पर भड़की bjp

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ईद पर दिए भाषण से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी ने उन पर सनातन धर्म को गंदा कहने का आरोप लगाया है। सुवेंदु अधिकारी और अमित मालवीय ने ममता के बयान की कड़ी आलोचना की है और इसे समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने वाला बताया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ईद पर दिए भाषण से राजनीति गरमा गई है। बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के बयान पर तीखा हमला किया है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि उन्होंने ईद-उल-फितर पर भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि ममता ने सनातन धर्म को गंदा कहा है। इसके अलावा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक्स पर पोस्ट कर बंगाल सीएम से सवाल पूछे हैं।

कौन सा धर्म गंदा है मिल ममता – सुवेंदु अधिकारी

सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर वीडियो पर पोस्ट कर कहा, कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी? रेड रोड पर मुस्लिम समुदाय को अपनी लगभग समझ से परे उर्दू बोली के साथ खुश करते हुए आपने यह बयान दिया कि आप ‘गंदे धर्म’ का पालन नहीं करती हैं। आप विशेष रूप से किस धर्म का उल्लेख कर रही थीं ? सनातन हिंदू धर्म?

देखें वीडियो

अधिकारी ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने बार-बार दंगा शब्द का इस्तेमाल किया और सवाल किया कि क्या यह आयोजन धार्मिक या राजनीतिक था। उन्होंने सीएम ममता पर समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि इस तरह की हरकतें उनके लिए उल्टी पड़ सकती है।

अमित मालवीय ने भी बोला हमला

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय भी इस बवाल में शामिल हो गए। उन्होंने एक्स पर लिखा, क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म गंदा धर्म है। उनकी सरकार में कई हिंदू विरोधी दंगे होने के बावजूद, उनमें हिंदुओं का मजाक उड़ाने और उनकी आस्था का अपमान करने की हिम्मत है। एक बार फिर उन्होंने मुसलमानों को हिंदुओं को निशाना बनाने की खुली छूट दी है। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

CM Mamta Banerjee ने Eid की मुबारकबाद देते हुए विपक्षी दलों पर साधा निशाना

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×