Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

न्यूजीलैंड ने जहां 3-0 से सीरीज जीती तो वहीं आयरलैंड ने जीता दिल, 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बस 1 रन से हारी टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 360 रन बनाए, जिसमें ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार 126 गेंदों में 115 रन की पारी खेली. इसके बाद हेनरी निकोल्स ने भी 54 गेंदों में 79 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 30 गेंदों में 47 रन की आतिशी पारी खेली

03:45 PM Jul 16, 2022 IST | Desk Team

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 360 रन बनाए, जिसमें ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार 126 गेंदों में 115 रन की पारी खेली. इसके बाद हेनरी निकोल्स ने भी 54 गेंदों में 79 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 30 गेंदों में 47 रन की आतिशी पारी खेली

तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड आयरलैंड के दौरे पर पहुंच हुई थी जहां मेहमान टीम ने 3-0 से जीत कर आयरलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया. पर सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में आयरलैंड ने जो खेल दिखाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतना ही कम है.
Advertisement
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 360 रन बनाए, जिसमें ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार 126 गेंदों में 115 रन की पारी खेली. इसके बाद हेनरी निकोल्स ने भी 54 गेंदों में 79 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 30 गेंदों में 47 रन की आतिशी पारी खेली और टीम का स्कोर 6 विकेट पर 360 रन तक पहुंचा गए. आयरलैंड के गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 5 विकेट चटकाए और सबसे ज्यादा महंगे भी साबित हुए, उन्होंने अपने 10 ओवरों में  कुल 84 रन लुटाए .
361 रन के लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता. कोई भी टीम ऐसे में पहले ही हार मान जाती है.खास करके वो टीम जिसे एक बेहतर कॉम्पिटीटर ना माना जाता है. तो 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने अपना दम दिखाया और पूरे 50 ओवर खेलकर 359 रन बना डाले और बस 1 रन से मैच हार गई. आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टिरलिंग ने 103 गेंदों में 120 रन और हैरी टैक्टर ने 106 गेंदों में 108 रन बनाए और अपनी टीम को अंतिम तक एक निर्णायक मोड़ पर रखा. हालांकि अंतिम में निचले क्रम के बल्लेबाज उतना कुछ नहीं कर पाए, पर जिस तरह से आयरलैंड ने अपना खेल दिखाया उससे यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में इस टीम का सामना करना किसी भी देश के लिए कठिन होगा.
 एकदिवसीय रैंकिंग की नंबर-1 टीम न्यूजीलैंड कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इस मैच को जीतने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ेगी. मेहमान टीम की तरफ से मैट हेनरी ने अपने 10 ओवर में 64 रन लुटाकर 4 विकेट लिए तो वहीं उनके साथी खिलाड़ी सेंटनर ने 10 ओवर में 71 रन देकर 3 विकेट अर्जित किए. इस मैच के हीरो रहे न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं ऑलराउंडर परफॉरमेंस के लिए मिशेल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज.
Advertisement
Next Article