टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सफेद-हरे गुब्बारों से लिपटा खत और पाकिस्तानी झंडे से लुधियाना में हड़कंप

आजादी दिवस और कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आगमन के बीच हैबोवाल के दुर्गापुरी इलाके में सफेद-हरे गैसी गुब्बारों में लिपटे खत और पाकिस्तानी ध्वज पाए

02:34 PM Aug 16, 2018 IST | Desk Team

आजादी दिवस और कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आगमन के बीच हैबोवाल के दुर्गापुरी इलाके में सफेद-हरे गैसी गुब्बारों में लिपटे खत और पाकिस्तानी ध्वज पाए

लुधियाना : आजादी दिवस और कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आगमन के बीच हैबोवाल के दुर्गापुरी इलाके में सफेद-हरे गैसी गुब्बारों में लिपटे खत और पाकिस्तानी ध्वज पाए जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बिजली की तारों में लिपटे गुब्बारों को देखने के लिए हर तरफ लोग भागे चले आएं। सूचना मिलने पर शिवसेना समाजवादी के नेता व इलाके के लोग इकट्ठा हो गए।

उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस पर थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना हटवाया।

शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय युवा प्रधान विशाल मदान और राष्ट्रीय चेयरमैन हनी भारद्वाज ने बताया कि दुर्गापुरी में बिजली की तारों से हरे व सफेद रंग के गुब्बारे लटकते मिले। उसके साथ पाकिस्तान का झंडा लटक रहा था। उतारने पर उसमें एक चि_ी भी मिली, जिस पर उर्दू भाषा लिखी थी।

इलाके से एक उर्दू पढऩे वाले को बुलाने पर चिट्ठी पढ़ाने पर पता चला कि उस पर लिखा था, ये झंडा जिसे भी मिले, वो नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर (जोकि लाहौर पाकिस्तान का है) संपर्क करे। गुब्बारों में आई लव पाकिस्तान लिखा था, जिसके बाद इलाके के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने पुलिस व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

हालांकि पंजाब विशेषकर लुधियाना में तेजी से बढ़ रही मुस्लमानों की आबादी को देखते हुए कई लोगों ने विभिन्न प्रकार की आशंकाओं का ब्याखान करते हुए उंगलियां उठाई जबकि एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि पाकिस्तान के आजादी दिवस के कारण सरहद पार से किसी ने गुब्बारे छोड़े हो जो लुधियाना आ गिरे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article