White House ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीर पोस्ट कर लिखा 'सुपरमैन ट्रंप...', जानें आगे और क्या लिखा
White House: दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ट्रंप तरह-तरह के बयान देते रहते हैं, कभी टैरिफ को लेकर तो कभी युद्ध को लेकर। उनके लाइमलाइट में रहने की एक बड़ी वजह यह भी है। इसी बीच व्हाइट हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अमेरिकी राष्ट्रपति की एक तस्वीर शेयर की है, जिस तस्वीर के नीचे कैप्शन में कुछ लिखा है। जिसपर चर्चा तेज हो गई है।
न्याय के प्रतीक के रूप में दिखाना मकसद
व्हाइट हाउस (White House) ने सुपरमैन की ड्रेस में ट्रंप की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो को ट्रंप सुपरमैन जैसे दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ व्हाइट हाउस ने कैप्शन में लिखा, "उम्मीद के प्रतीक. सच्चाई, न्याय और अमेरिकी तरीका. सुपरमैन ट्रंप" बता दें कि सुपरमैन डीसी कॉमिक्स का प्रतिष्ठित सुपरहीरो है, जिसे अमेरिकी संस्कृति में सत्य, न्याय और नैतिकता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में ट्रंप को सुपरमैन के रूप में दिखाना उन्हें सत्य और न्याय के प्रतीक के रूप में दिखाना है।
THE SYMBOL OF HOPE.
TRUTH. JUSTICE. THE AMERICAN WAY.
SUPERMAN TRUMP. 🇺🇸 pic.twitter.com/fwFWeYonAq
— The White House (@WhiteHouse) July 11, 2025
11 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म
आपको मालूम होना चाहिए कि व्हाइट हाउस (White House) ने सुपरमैन के अवतार में ट्रंप की तस्वीर ऐसे समय में शेयर किया है, जब अमेरिका सहित कई देशों में 11 जुलाई को नई सुपरमैन फिल्म रिलीज हो चुकी है।
सुपरमैन फिल्म में क्या है ख़ास?
डीसी यूनिवर्स की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक 'सुपरमैन' इस साल 11 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस बार डेविड कोरेंसवेट सुपरमैन की भूमिका में नज़र आए, जबकि रेचल ब्रोसनाहन लोइस लेन की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स गेन ने किया है। अब तक ये कई सफल फ़िल्में बना चुके हैं। बताया गया है कि यह फिल्म सुपरमैन के इमोशनल और शक्तिशाली पक्ष को दर्शा रही है। कहानी को ‘All-Star Superman’ कॉमिक से प्रेरित बताया गया है।
read also: Pakistan News: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 9 लोगों का धर्म पूछकर मारी गोली