For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसने खाया सीएम सुक्खू का समोसा? CID कर रही जांच, 5 पुलिस कर्मियों को थमाया नोटिस

Sukhwinder Singh Sukhu: मुख्यमंत्री के समोसे गायब होने की जांच सीआईडी कर रही है। एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम के लिए समोसे मंगवाए गए थे, जिसे कुछ स्टाफ खा गए। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ चुका है।

05:35 AM Nov 08, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

Sukhwinder Singh Sukhu: मुख्यमंत्री के समोसे गायब होने की जांच सीआईडी कर रही है। एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम के लिए समोसे मंगवाए गए थे, जिसे कुछ स्टाफ खा गए। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ चुका है।

किसने खाया सीएम सुक्खू का समोसा  cid कर रही जांच  5 पुलिस कर्मियों को थमाया नोटिस

Sukhwinder Singh Sukhu Samosa: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के समोसे को लेकर संग्राम छिड़ गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाए गए समोसे उन्हें नहीं मिले, जिसके बाद जांच की जिम्मेदारी सीआईडी को दे दी गई। इतना ही नहीं पांच पुलिस कर्मियों को नोटिस भी थमा दिया गया। इन पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। इससे हिमाचल की राजनीति गरमा गई है।

साइबर विंग स्टेशन का उद्‌घाटन करने पहुंचे थे सुक्खू

दरअसल, 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीआईडी हेडक्वार्टर में साइबर विंग स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां सीएम के लिए लाए गए समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए। अब इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि सिर्फ एसआई को पता था कि खासतौर पर ये डिब्बे सीएम सुक्खू के लिए थे।

समन्वय की कमी से हुई गलती

सीआईडी की जांच में मालूम हुआ है कि जब इन डिब्बों को महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया था तो उन्होंने सीनियर ऑफिसर से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेजा। इस गलती की वजह से ये बक्से को उनके सही इंसान तक पहुंचने से पहले इधर से उधर हो गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि समन्वय की कमी के कारण यह गलती हुई।

10 से 12 स्टाफ को चाय के साथ परोस दिए गए समोसे

सीआईडी की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों बॉक्स में रखे समोसे आईजी के कार्यालय में बैठे 10 से 12 स्टाफ को चाय के साथ परोस दिए गए थे। बता दें, तीन बॉक्स, जो होटल से लाए गए थे, उनमें रखे समोसे मुख्यमंत्री के लिए ही थे। इस बात की जानकारी केवल एसआई को थी। इसके बावजूद वो तीनों बॉक्स को इंस्पेक्टर द्वारा किसी सीनियर ऑफिसर को पूछे बगैर एमटी सेक्शन में दे दिया गया और फिर वो समोसे अन्य लोग खा गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×