महामारी को लेकर WHO प्रमुख ने कही ये बड़ी बातें ! जानिए
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने मंगलवार को वायरस से लड़ने के लिए और कई योजनाएं रखीं।
11:01 PM Jan 25, 2022 IST | Shera Rajput
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने मंगलवार को वायरस से लड़ने के लिए और कई योजनाएं रखीं।
ओमीक्रोन आखिरी स्वरूप है या ‘‘हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, खतरनाक सोच है – टेड्रोस
टेड्रोस ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई और योजनाएं रखीं है। उन्होंने सोमवार को चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस के और स्वरूपों के आने के लिए आदर्श स्थिति बनी हुई है और कहा था कि यह मानना कि ओमीक्रोन आखिरी स्वरूप है या ‘‘हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, खतरनाक सोच है।’’
ओमीक्रोन ,वायरस का आखिरी स्वरूप होगा या महामारी खत्म होने को है – गेब्रेयेसस
गेब्रेयेसस ने था, ‘‘महामारी कैसा रूप धारण करेगी और कैसे विकट चरण को खत्म किया जाए इसको लेकर अलग-अलग परिदृश्य हैं। लेकिन यह मानना खतरनाक होगा कि ओमीक्रोन, वायरस का आखिरी स्वरूप होगा या महामारी खत्म होने को है।’’
गौरतलब है कि इथियोपियाई नागरिक गेब्रेयेसस को तिगरे क्षेत्र के बारे में की गई टिप्पणियों के लिए अपने ही देश से आलोचना का सामना करना पड़ा था।
लोग युद्ध के बीच भारी भूख का कर रहे हैं सामना – गेब्रेयेसस
गेब्रेयेसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को जुलाई के बाद से इस क्षेत्र में कोई मानवीय सहायता भेजने की अनुमति नहीं दी गई है, और उन्होंने तिगरे के लिए ‘‘निर्बाध’’ मानवीय पहुंच का आह्वान किया है, जिनके लोग युद्ध के बीच भारी भूख का सामना कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement