For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन है Arjun Pratap Bajwa? जिनके साथ Sara Ali khan की बढ़ रही नज़दीकियां !

02:14 PM Jul 29, 2025 IST | Tamanna Choudhary
कौन है arjun pratap bajwa  जिनके साथ sara ali khan की बढ़ रही नज़दीकियां

बॉलीवुड की हसीना सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। हाल ही में सारा को मुंबई के एक गुरुद्वारे के बाहर एक रहस्यमयी शख्स के साथ देखा गया। कुछ ही देर में पहचान सामने आई – वो शख्स कोई और नहीं बल्कि अर्जुन प्रताप बाजवा (Arjun Pratap Bajwa) थे। कैमरे से बचते हुए, बिना किसी पोज़ के दोनों चुपचाप एक ही गाड़ी में रवाना हो गए। इससे पहले भी सारा (Sara) और अर्जुन (Arjun) की एक साथ ट्रिप की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

अब सवाल यह है – क्या अर्जुन (Arjun) ही हैं सारा (Sara) के दिल की धड़कन? क्या इस रूमर्ड रिलेशनशिप पर जल्द लगने वाली है मुहर? अर्जुन (Arjun) का बॉलीवुड और राजनीति से गहरा कनेक्शन भी इन अफवाहों को और दिलचस्प बना देता है। क्या यह महज एक इत्तेफाक है या फिर कोई बड़ी सच्चाई छिपी है? जानने के लिए जुड़े रहिए!

Sara-Arjun
ज्लद रिश्ते पर लगेगी मुहर

क्या जल्द लगने वाली है रिश्ते पर मुहर?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि उनका रूमर्ड रिलेशनशिप है, जिसमें नाम जुड़ा है अर्जुन प्रताप बाजवा का। हाल ही में सारा और अर्जुन को मुंबई के एक गुरुद्वारे के बाहर एक साथ देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई है।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चाएं

एक वायरल वीडियो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) सफेद सलवार-सूट में बेहद सादगी से गुरुद्वारे से बाहर निकलती नजर आईं। लेकिन ध्यान खींचने वाली बात यह थी कि वह अकेली नहीं थीं। कुछ ही देर बाद एक और युवक उसी कार में बैठता दिखाई दिया, और वो थे अर्जुन प्रताप बाजवा (Arjun Pratap Bajwa) । हालांकि दोनों ने कैमरे की ओर देखकर कोई पोज नहीं दिया और ना ही एक-दूसरे का हाथ थामा, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस जोड़ी को ‘बेस्ट कपल’ कहना शुरू कर दिया।

Sara-Arjun
केदारनाथ में एक साथ हुए थे स्पॉट

अफवाहों की शुरुआत कब हुई?

Arjun Pratap Bajwa और Sara  के बीच रिश्ते की चर्चाएं पहली बार अक्टूबर 2024 में तब शुरू हुईं, जब दोनों को केदारनाथ में एक साथ देखा गया। शुरुआत में माना गया कि सारा अपने आध्यात्मिक दौरे पर हैं, लेकिन अर्जुन (Arjun )  के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होते ही फैंस के बीच गॉसिप शुरू हो गया। दिसंबर 2024 में फिर दोनों की राजस्थान ट्रिप की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स से शेयर की गईं। हालांकि दोनों की तस्वीरें अलग-अलग थीं, लेकिन एक कैंडिड फोटो में दोनों साथ बैठे नज़र आए, जिससे अफवाहें और भी तेज हो गईं।

Arjun Bajwa
राजनीतिक परिवार से रखते हैं ताल्लुक

आखिर कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?

अर्जुन प्रताप बाजवा (Arjun Pratap Bajwa) सिर्फ एक मॉडल ही नहीं, बल्कि एक ट्रेन्ड MMA फाइटर भी हैं। उन्होंने फिटनेस और फाइटिंग की दुनिया में खुद को साबित किया है। इसके अलावा वे “बैंड ऑफ महाराजाज” नामक एक म्यूज़िक ग्रुप से भी जुड़े हुए हैं। बात करें बैकग्राउंड की तो अर्जुन (Arjun Pratap Bajwa)  पंजाब के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह कांग्रेस नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं। अर्जुन ने फिल्म ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ में असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है और धीरे-धीरे एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

सारा अली खान की मौजूदा स्थिति

पर्सनल लाइफ की चर्चाओं के बीच, सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘सरज़मीन’ के प्रीमियर में भी नजर आईं। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं और इसे कायोज़ ईरानी ने डायरेक्ट किया है।

Sara-Arjun
रिश्ते को लकेर करेंगे खुलासा

क्या रिश्ते पर लगेगी मुहर?

Arjun Pratap Bajwa और Sara  वाकई में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री को देखकर फैंस ज़रूर कह रहे हैं – “सारा अर्जुन फॉरएवर!

Also Read: RJ Mahvash की ‘चीटिंग लिस्ट’ वायरल, Chahal से जुड़ी अफवाहें फिर सुर्खियों में! 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×