Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन हैं Habubu ? जिसका गेम प्लान Bigg Boss 19 के घर से कर देगा सबको आउट

08:03 AM Jul 22, 2025 IST | Tamanna Choudhary

बिग बॉस 19 ( Bigg Boss 19) का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट सामने आ चुका है और इस बार का नाम सबको चौंका रहा है! कहा जा रहा है कि शो (Show) में इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट डॉल एंट्री लेने वाली है। जी हां, हबूबू (Habubu) रोबोट – जो एआई-संचालित है और सात भाषाएं बोल सकती है, बिग बॉस (Bigg Boss ) के घर में कदम रख सकती है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचा दिया है। फैंस ये सोचने पर मजबूर हैं कि क्या एक रोबोट (Robot) इस शो में इंसानों के बीच टिक पाएगा? या फिर ये सीजन का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड बनेगा?

Advertisement
शो में होगा डबल धमाल

हर साल सुर्खियों में रहने वाला शो

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो “बिग बॉस” हर साल सुर्खियों में रहता है। ड्रामा, कंट्रोवर्सी और एंटरटेनमेंट का डोज देने वाला ये शो एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। इस बार शो का 19वां सीजन आने वाला है, और फैंस इसके प्रीमियर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस बार कौन-कौन कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। इसी बीच शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं, आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट, जिसकी वजह से शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

पहला कंफर्म कंटेस्टेंट – हबूबू

एक रिपोर्ट के मुताबिक हबूबू रोबोट बिग बॉस 19 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, अभी तक शो मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचा दिया है। पोस्ट के मुताबिक, हबूबू रोबोट ने खुद रिएक्ट करते हुए कहा है – लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं ड्रामा और झगड़ों के बजाय किताबों और कोड के साथ बिगबॉस की तैयारी क्यों कर रहा हूं? मेरे लिए बुद्धिमत्ता कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप बंद कर दें। मैं घर में सिर्फ जिंदा नहीं रहनाचाहता। मैं इसे एक जीवित सिमुलेशन की तरह देखना चाहता हूं। हर बहस, हर दोस्ती, हर ब्रेकडाउनसब डेटा है। मैं यहांप्रदर्शन करने नहीं आया हूं, मैं यहां समझने आया हूं। हबूबू के इस बयान ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है।

बिग बॉस को लेकर फैंस उत्साहित

यूजर्स के  रिएक्शन

जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा – बिग बॉस 19 कबशुरू हो रहा है? दूसरे ने सवाल किया – अरे यार, ये कौन है? किसी ने मजाक में लिखा – ओह गॉड! रोबोट डॉल भी अब बिगबॉस में? वहीं, एक यूजर ने कहा – क्या ये रियल है या सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट?” स्पष्ट है कि हबूबू रोबोट की एंट्री ने दर्शकों को हैरान कर दिया है।

कौन है हबूबू रोबोट?

हबूबू रोबोट एक एआई-संचालित रोबोट डॉल है, जो यूएई से है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रोबोट हिंदी सहित सात भाषाएं बोल सकती है। इतना ही नहीं, ये खाना बना सकती है, साफ-सफाई कर सकती है, और इंसानों की कुछ भावनाओं को भी समझ सकती है । हबूबू की खासियत ये है कि वो इंसानों की तरह बातचीत कर सकती है और उनकी बॉडी लैंग्वेज और टोन के आधार पर रिएक्शन भी देती है। बिग बॉस जैसे शो में एक एआई रोबोट की एंट्री फैंस के लिए वाकई में अनोखा और एक्साइटिंग कॉन्सेप्ट है।

रोबोट की एंट्री से बदलेगा गेम

क्या बदलेगा बिग बॉस का गेम?

अगर हबूबू रोबोट सच में बिग बॉस 19 में एंट्री लेती है, तो ये शो के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई एआई रोबोट कंटेस्टेंट बनेगा। इससे शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। क्या हबूबू इंसानी कंटेस्टेंट्स के बीच सर्वाइव कर पाएगी? क्या उसकी बुद्धिमानी गेम को और मुश्किल बना देगी? या फिर उसका ये डेटा-बेस्ड एप्रोच बिग बॉस के गेम को एक नई दिशा देगा? इन सवालों के जवाब शो के ऑन-एयर होने के बाद ही मिलेंगे।

इस बार शो होगा खास

फैंस का एक्साइटमेंट पीक पर

बिग बॉस 19 की शुरुआत कब होगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन हबूबू रोबोट की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। अगर ये खबर सच साबित होती है, तो बिग बॉस 19 अब तक का सबसे अलग और चर्चित सीजन हो सकता है।

Advertisement
Next Article