Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: आधा सीजन खत्म होने के बाद किसके कब्जे में हैं ऑरेंज और पर्पल कैप

रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार शतक जमा कर KL राहुल ने इस सीजन की ऑरेंज कैप की रेस में अपने नंबर और बढ़ा लिए हैं।

03:45 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team

रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार शतक जमा कर KL राहुल ने इस सीजन की ऑरेंज कैप की रेस में अपने नंबर और बढ़ा लिए हैं।

रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार शतक जमा कर KL राहुल ने इस सीजन की ऑरेंज कैप की रेस में अपने नंबर और बढ़ा लिए हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 62 बॉल में 166 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 103 रन बनाए। जिसके बाद वो जोस बटलर के बाद ऑरेंज कैप के दूसरे बड़े दावेदार बन चुके हैं। हालाँकि कैप के लिए अभी KL राहुल को अभी काफी मशक्कत और करनी पड़ेगी। क्योंकि इस सीजन तीन शतक लगा कर बटलर काफी दूर जा चुके हैं। 
Advertisement
बटलर अभी तक तीन शतक और दो अर्धशतक लगा कर 491 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 161 और एवरेज 81 की रही। इसके बाद केएल भले ही दूसरे नंबर पर हैं लेकिन वो बटलर से 123 रन पीछे हैं। KL ने अब तक 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा कर 368 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 और एवरेज 61 का रहा। वहीं राहुल से 73 रन पीछे तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने अबतक तीन अर्धशतकों के दम पर 295 रन बना लिए हैं। इन तीनो के बाद 272 रन बनाने वाले मुंबई के तिलक वर्मा और 255 रन बनाने वाले RCB के फाफ डु प्लेसिस हैं। 
गेंदबाज़ों की बात करें तो यहां भी राजस्थान के युजवेंद्र चहल नंबर वन हैं जिन्होंने अबतक एक फाइव विकेट हॉल समेत 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान चहल ने 7.28 की इकॉनमी से रन खर्च किए। चहल के ठीक पीछे अबतक 15 विकेट लेने वाले हैदराबाद के टी नटराजन हैं जिन्होंने अब तक 8.07 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इनके बाद 13 विकेट लेने वाले दिल्ली के कुलदीप यादव तीसरे, 12 विकेट लेने वाले CSK के ब्रावो चौथे और 8 मैचों में 11 विकेट लेने वाले KKR के उमेश यादव पांचवे नंबर पर हैं। 
Advertisement
Next Article