For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Swara Bhasker की जिंदगी में कौन है वो शख्स, जिनसे Fahad Ahmad को लेने पड़ी थी शादी की परमिशन?

01:02 PM Aug 05, 2025 IST | Yashika Jandwani
swara bhasker की जिंदगी में कौन है वो शख्स  जिनसे fahad ahmad को लेने पड़ी थी शादी की परमिशन

Swara Bhasker: कलर्स टीवी का नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati, Patni Aur Panga) इन दिनों खूब चर्चा में है। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के बाद आए इस शो का फॉर्मेट बिल्कुल नया और दिलचस्प है, जिसमें 7 मशहूर सेलिब्रिटी कपल्स अपने रिश्ते का रियलिटी चेक करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में दर्शकों को एक अनोखा ट्विस्ट देखने को मिला, जब शो में कपल्स के घरों में काम करने वाली हाउस हेल्प को बुलाया गया। लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की हाउस हेल्प जयश्री ने, जिन्होंने न सिर्फ दर्शकों को हंसाया बल्कि स्वरा और फहाद (Fahad Ahmad) के रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प खुलासे भी किए।

जयश्री बनीं शो की स्टार

लेटेस्ट एपिसोड में जब हाउस हेल्प्स को बुलाया गया तो हर कपल की लाइफ से जुड़े कुछ अनदेखे और अनसुने राज सामने आए। लेकिन जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं, वो थीं स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की हेल्पर जयश्री। एपिसोड की शुरुआत में ही स्वरा ने कहा कि जयश्री उनके जीवन का बहुत अहम हिस्सा हैं और वो उनके पति फहाद अहमद के आने से भी पहले से उनके साथ हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्वरा ने बताया, "जयश्री मेरे साथ सालों से हैं। मैं उनसे अपनी ज़िंदगी की हर छोटी-बड़ी बात शेयर करती हूं। वह मुझे 'दीदी' या 'मैडम' नहीं बल्कि 'भैंडी' बुलाती हैं। मुझे नहीं पता इसका मतलब क्या है, लेकिन जब वह ऐसा कहती हैं, तो मुझे अच्छा लगता है।"

जयश्री से ली शादी की इजाजत

सबसे दिलचस्प खुलासा तब हुआ जब स्वरा ने बताया कि उन्होंने फहाद से शादी करने से पहले जयश्री की परमिशन ली थी। उन्होंने कहा, "फहाद के साथ मेरा रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले मैंने जयश्री से बात की और उनकी सहमति ली। वह मेरे फैसलों पर राय देती हैं और उनके बिना मैं कोई बड़ा कदम नहीं उठाती।"

Swara Bhasker and fahad ahmad

जब शो में मौजूद मुनव्वर फारूकी ने जयश्री से पूछा कि क्या उन्हें फहाद पसंद आए थे, तो जयश्री ने तुरंत जवाब दिया, "हां, मैंने ही स्वरा और फहाद (Fahad Ahmad) के रिश्ते को मंजूरी दी थी।"

बिना टेंशन के लेती हैं छुट्टी

स्वरा (Swara Bhasker) ने जयश्री के मस्तमौला अंदाज़ की भी तारीफ की। उन्होंने हंसते हुए कहा, "जयश्री को जब भी छुट्टी चाहिए होती है, वो बिना झिझक कहती हैं कि मैं नहीं आ रही। वह कभी कोई ड्रामा नहीं करतीं।" स्वरा ने ये भी बताया कि जयश्री उनके जीवन के कई ऐसे पहलुओं को जानती हैं जो शायद उनके पति फहाद (Fahad Ahmad) भी नहीं जानते। यह सुनकर सभी कपल्स और दर्शक खूब हंसे और जयश्री को शो का 'साइलेंट स्टार' करार दिया।

Swara Bhasker

सोशल मीडिया पर छाईं जयश्री

एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर जयश्री की खूब तारीफ हो रही है। फैंस को स्वरा (Swara Bhasker) और जयश्री की दोस्ती और बॉन्डिंग बेहद पसंद आई। कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि शो में ऐसा ताज़ा और अनफ़िल्टर्ड कंटेंट देखकर मज़ा आ गया। 'पति पत्नी और पंगा' का यह एपिसोड दर्शकों के लिए न सिर्फ मजेदार रहा, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि घर में काम करने वाली महिलाएं लोगों के जीवन का कितना अहम हिस्सा होती हैं और किस तरह वे न सिर्फ काम संभालती हैं बल्कि इमोशनली भी सबसे जुड़ी होती है। स्वरा भास्कर और जयश्री की केमिस्ट्री ने यह साबित कर दिया कि असली रिश्ते सिर्फ खून से नहीं, भरोसे और अपनेपन से बनते हैं।

ये भी पढ़ें: Hospitalised हुई Shehnaaz Gill, परेशान हुए फैंस, Karan Veer Mehra ने शेयर की Health Update!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×