कौन है Kalabhavan Navas जिनकी होटल के कमरे में मिली Dead Body?
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने एक्टर, कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) का 1 अगस्त 2025 की शाम अचानक निधन हो गया। उन्हें केरल के चोट्टानिकारा इलाके के एक होटल के कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया था। तुरंत ही उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
बता दे, कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) की उम्र महज 51 वर्ष थी और उनके अचानक ऐसे निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। उनके चाहने वाले फैंस और फिल्मी जगत के कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
थिएटर से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक का सफर
कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) का जन्म साल 1974 में केरल के वडक्कनचेरी गांव में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अभिनय का हुनर उन्हें विरासत में मिला था, क्योंकि उनके पिता अबूबकर भी थिएटर और फिल्मों से जुड़े हुए थे। उनकी मां एक हाउसवाइफ़ थीं और नवस अपनी मां के बेहद करीब थे। मां के मायके एर्नाकुलम में नवास ने अपनी जिंदगी के करीब 20 साल बिताए। अपना करियर उन्होंने बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए शुरू किया। यहीं से उन्हें पहचान मिलने लगी। बाद में उन्हें 1995 में निर्देशक बालू किरियाथ की फिल्म ‘मिमिक्स एक्शन 500’ में पहला ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
50 से अधिक फिल्मों में निभाए किरदार
कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) ने अपने करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया और खासकर कॉमेडी रोल्स में अपनी छाप छोड़ी। उनके चर्चित फिल्मों में ‘हिटलर ब्रदर्स’, ‘जूनियर मैंड्रेक’, ‘मट्टुपेट्टी मचान’, ‘चंदामामा’ और ‘थिलाना थिलाना’ शामिल हैं। नवास सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन गायक भी थे। उन्होंने 2012 में आई फिल्म ‘कोबरा’ में एक गाना भी गाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
കലാഭവൻ നവാസ് പങ്കുവെച്ച അവസാനത്തെ കുടുംബഫോട്ടോ… ഈ കുടുംബത്തിന് ദൈവം ശക്തി നല്കട്ടെ.#KalabhavanNavas pic.twitter.com/umMfa5qvwH
— Neelakkuyil Entertainments (@Neelakkuyil4u) August 1, 2025
कौन है नवास की पत्नी
नवास की शादी मलयालम फिल्मों और टीवी की मशहूर अदाकारा रेहाना से हुई थी। रेहाना ने कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही बता दें, कपल के तीन बच्चे हैं नाहरिन, रिहान और रिदवान।
कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) के निधन से न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री दुख पंहुचा है। उनके चाहने वाले उन्हें एक संजीदा कलाकार, बेहतरीन कॉमेडियन और एक जिंदादिल इंसान के रूप में हमेशा याद रखेंगे। उनका यूं अचानक जाना मलयालम सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई जल्द नहीं की जा सकती।
ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show छोड़ने को लेकर Rajiv Thakur ने किया बड़ा खुलासा, बोलें: शो से निकाला…