कौन है Khushboo patani जिसने Internet पर मचा रखा है बवाल, देखे इनके looks
Khushboo patani के लुक्स ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
जहां दिशा पाटनी अपनी फिल्मों और ग्लैमरस लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, वहीं उनकी बहन खुशबू पाटनी भी इंटरनेट पर कम धूम नहीं मचा रहीं।
भले ही खुशबू बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।
खुशबू पाटनी ने पिंक कलर की एक बेहद प्यारी और सिंपल कुर्ती में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
कुर्ती की सादगी और खुशबू का कूल-कॉन्फिडेंट अंदाज उनके लुक को और भी स्पेशल बना रहा है।
इस लुक में एक खास बात यह है कि उन्होंने मेकअप बहुत ही मिनिमल रखा था और हेयरस्टाइल भी नेचुरल रखा, जिससे उनके चेहरे की नैचुरल ग्लो और भी उभरकर सामने आई।
आपको भी चाहिए Princess look ? Rasha Thadani के इस Outfit से ले Inspiration
इस बात से यह साफ है कि स्टाइलिश दिखने के लिए भारी मेकअप और डिजाइनर कपड़े ज़रूरी नहीं, बल्कि सिंपलिटी में भी क्लास छिपा होता है।
दिशा पाटनी खुद भी कई मौकों पर सिंपल और ट्रेडिशनल लुक्स को बड़ी खूबसूरती से कैरी करती नजर आती हैं। और अब लगता है कि यह फैशन सेंस उनकी बहन खुशबू पाटनी में भी बखूबी देखने को मिल रहा है।
अगर आप भी सोच रही हैं कि कॉलेज डे या कैजुअल आउटिंग के लिए सिंपल और अट्रैक्टिव लुक कैसे पाया जाए, तो खुशबू पाटनी का यह लुक एक बेहतरीन इंस्पिरेशन बन सकता है।
उनका यह अंदाज़ खासकर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो ओवरड्रेसिंग से बचते हुए भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।