W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Who is Manika Vishwakarma: राजस्थान की बेटी बनी इंडिया की शान, मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज!

02:10 PM Aug 19, 2025 IST | Arpita Singh
who is manika vishwakarma  राजस्थान की बेटी बनी इंडिया की शान   मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज
Advertisement

Who is Manika Vishwakarma: 18 अगस्त 2025 का दिन भारतीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट के इतिहास में दर्ज हो गया। राजस्थान की धरती पर आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में एक नया सितारा उभरा—मनिका विश्वकर्मा। उन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और आत्मविश्वास के दम पर मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया। पिछले साल की विजेता रिया सिंघा ने मंच पर मुस्कुराते हुए यह ताज मनिका के सिर सजाया और इसी पल से मनिका देश की उम्मीदों का प्रतीक बन गईं। अब पूरी दुनिया की निगाहें उन पर होंगी, जब वह नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

Who is Manika Vishwakarma
Who is Manika Vishwakarma

Who is Manika Vishwakarma?

Who is Manika Vishwakarma: मनिका का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ, लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रहती हैं। पढ़ाई के लिहाज से भी वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं।

ब्यूटी कॉन्टेस्ट की दुनिया में उनका सफर पिछले साल तब शुरू हुआ, जब उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीता। यही जीत उनके लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का रास्ता खोलने वाली साबित हुई। मंच पर उनकी पर्सनैलिटी, आत्मविश्वास और सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट दृष्टिकोण ने उन्हें हजारों प्रतिभागियों से अलग खड़ा किया।

Who is Manika Vishwakarma
Who is Manika Vishwakarma

 

सिर्फ खूबसूरती नहीं, समाजसेवा भी है पहचान

Who is Manika Vishwakarma: आजकल ब्यूटी कॉन्टेस्ट सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और समाज के प्रति योगदान भी महत्वपूर्ण हो गया है। मनिका इसी सोच को जीती हैं।

वह न्यूरोनोवा (Neuronova) नाम का एक प्लेटफॉर्म चलाती हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट लोगों के लिए जागरूकता फैलाता है। यह प्लेटफॉर्म ADHD और अन्य न्यूरोलॉजिकल स्थितियों को केवल विकार न मानकर उन्हें अलग तरह की क्षमताओं के रूप में समझने पर जोर देता है। मनिका का मानना है कि हर व्यक्ति की सोचने और जीने की शैली अलग होती है, और समाज को इसे स्वीकार करना चाहिए। उनका यह दृष्टिकोण न केवल उन्हें एक ब्यूटी क्वीन बल्कि एक सोशल आइकॉन भी बनाता है।

Who is Manika Vishwakarma
Who is Manika Vishwakarma

कई खूबियों से भरपूर मनिका

Who is Manika Vishwakarma: मनिका सिर्फ एक मॉडल या ब्यूटी पेजेंट की विजेता ही नहीं हैं, बल्कि उनके पास कई और खूबियां हैं।

  • वह एक प्रशिक्षित NCC कैडेट हैं।
  • क्लासिकल डांस में उनकी गहरी रुचि है और वह एक बेहतरीन डांसर और आर्टिस्ट हैं।
  • उन्हें ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
  • उन्होंने विदेश मंत्रालय के तहत आयोजित BIMSTEC Sewocon में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
Who is Manika Vishwakarma
Who is Manika Vishwakarma

यही वजह है कि जब वह मंच पर आती हैं, तो उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व की छाप तुरंत दर्शकों और जजों पर पड़ती है।

भारत का नाम मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहले भी चमका है। सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज़ संधू जैसी प्रतिभाओं ने यह ताज देश को दिलाया है। अब बारी है मनिका की, और हर भारतीय दिल से यही चाहता है कि वह इस बार भी भारत का परचम लहराएं।

मनिका की कहानी सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट की सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं। एक छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना और अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना—यह सफर आसान नहीं रहा।

मनिका ने साबित कर दिया कि अगर आपके पास कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना है, तो कोई भी मंच आपको रोक नहीं सकता।

अब 21 नवंबर को पूरी दुनिया देखेगी कि क्या मनिका विश्वकर्मा भारत के लिए एक बार फिर मिस यूनिवर्स का ताज जीत पाएंगी। लेकिन इतना तय है कि उन्होंने अभी से लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली है और वह भारत की नई ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं।

Also Read: Kangana Ranaut on Dating Apps: “गटर” कहकर कंगना ने फिर छेड़ी बहस, डेटिंग एप्स पर बयान वायरल

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×