For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं Mathura Sreedharan? जिनकी बिंदी ने America में मचाया बवाल!

07:12 PM Aug 03, 2025 IST | Amit Kumar
कौन हैं mathura sreedharan  जिनकी बिंदी ने america में मचाया बवाल
Mathura Sreedharan

भारतीय मूल की अमेरिकी वकील Mathura Sreedharan को अमेरिका के ओहायो राज्य का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट द्वारा की गई, जिन्होंने श्रीधरन की काबिलियत की सराहना करते हुए उन्हें राज्य की सेवा के लिए उपयुक्त बताया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओहायो के 12वें सॉलिसिटर जनरल के रूप में Mathura Sreedharan की नियुक्ति की घोषणा करते हुए डेव योस्ट ने कहा कि श्रीधरन बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने बताया कि श्रीधरन ने अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय (SCOTUS) में भी केस जीतकर अपनी योग्यता साबित की है। डेव योस्ट ने कहा कि उन्होंने श्रीधरन को इस पद के लिए चुना क्योंकि वह हमेशा तार्किक ढंग से बहस करती हैं और कानूनी मामलों की गहराई से समझ रखती हैं।

Mathura Sreedharan पर की गईं नस्लभेदी कमेंट्स

Mathura Sreedharan की नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें नस्लभेदी और अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके भारतीय मूल और पारंपरिक पहनावे (जैसे बिंदी) को लेकर आलोचना की। कुछ ने सवाल किया कि इस अहम पद पर किसी "असली अमेरिकी" को क्यों नहीं चुना गया। वहीं, एक व्यक्ति ने उनकी बिंदी को "कमजोर लेकिन दिखने वाली चीज़" कहकर उनका मज़ाक उड़ाया।

डेव योस्ट ने किया समर्थन

इस आलोचना के जवाब में डेव योस्ट ने साफ किया कि Mathura Sreedharan अमेरिकी नागरिक हैं और उनके पति भी अमेरिकी हैं। उन्होंने श्रीधरन का बचाव करते हुए कहा कि नागरिकता के साथ-साथ उनकी प्रतिभा और अनुभव ही इस पद के लिए चयन का आधार रहे हैं।

Mathura Sreedharan का अनुभव

इस पद पर नियुक्त होने से पहले मथुरा श्रीधरन ओहायो अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में "टेंथ अमेंडमेंट सेंटर" की निदेशक रह चुकी हैं। इस भूमिका में उन्होंने ओहायो राज्य को संघीय सरकार की नीतियों से बचाने के लिए कानूनी लड़ाइयाँ लड़ीं और राज्य व केंद्र के बीच संवैधानिक संतुलन बनाए रखने का कार्य किया।

Mathura Sreedharan शिक्षा और करियर

श्रीधरन ने 2018 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की जिला न्यायाधीश डेबोरा ए. बैट्स और अमेरिकी अपीलीय न्यायालय (सेकंड सर्किट) के जज स्टीवन जे. मेनाशी के साथ क्लर्क के तौर पर भी काम किया।

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×