Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन हैं Mathura Sreedharan? जिनकी बिंदी ने America में मचाया बवाल!

07:12 PM Aug 03, 2025 IST | Amit Kumar
Mathura Sreedharan

भारतीय मूल की अमेरिकी वकील Mathura Sreedharan को अमेरिका के ओहायो राज्य का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट द्वारा की गई, जिन्होंने श्रीधरन की काबिलियत की सराहना करते हुए उन्हें राज्य की सेवा के लिए उपयुक्त बताया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओहायो के 12वें सॉलिसिटर जनरल के रूप में Mathura Sreedharan की नियुक्ति की घोषणा करते हुए डेव योस्ट ने कहा कि श्रीधरन बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने बताया कि श्रीधरन ने अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय (SCOTUS) में भी केस जीतकर अपनी योग्यता साबित की है। डेव योस्ट ने कहा कि उन्होंने श्रीधरन को इस पद के लिए चुना क्योंकि वह हमेशा तार्किक ढंग से बहस करती हैं और कानूनी मामलों की गहराई से समझ रखती हैं।

Mathura Sreedharan पर की गईं नस्लभेदी कमेंट्स

Mathura Sreedharan की नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें नस्लभेदी और अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके भारतीय मूल और पारंपरिक पहनावे (जैसे बिंदी) को लेकर आलोचना की। कुछ ने सवाल किया कि इस अहम पद पर किसी "असली अमेरिकी" को क्यों नहीं चुना गया। वहीं, एक व्यक्ति ने उनकी बिंदी को "कमजोर लेकिन दिखने वाली चीज़" कहकर उनका मज़ाक उड़ाया।

Advertisement

डेव योस्ट ने किया समर्थन

इस आलोचना के जवाब में डेव योस्ट ने साफ किया कि Mathura Sreedharan अमेरिकी नागरिक हैं और उनके पति भी अमेरिकी हैं। उन्होंने श्रीधरन का बचाव करते हुए कहा कि नागरिकता के साथ-साथ उनकी प्रतिभा और अनुभव ही इस पद के लिए चयन का आधार रहे हैं।

Mathura Sreedharan का अनुभव

इस पद पर नियुक्त होने से पहले मथुरा श्रीधरन ओहायो अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में "टेंथ अमेंडमेंट सेंटर" की निदेशक रह चुकी हैं। इस भूमिका में उन्होंने ओहायो राज्य को संघीय सरकार की नीतियों से बचाने के लिए कानूनी लड़ाइयाँ लड़ीं और राज्य व केंद्र के बीच संवैधानिक संतुलन बनाए रखने का कार्य किया।

Mathura Sreedharan शिक्षा और करियर

श्रीधरन ने 2018 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की जिला न्यायाधीश डेबोरा ए. बैट्स और अमेरिकी अपीलीय न्यायालय (सेकंड सर्किट) के जज स्टीवन जे. मेनाशी के साथ क्लर्क के तौर पर भी काम किया।

रूस-अमेरिका में छिड़ेगी Nuclear War! ट्रंप की चेतावनी ने बढ़ाई वैश्विक हलचल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 12 घंटे के भीतर रूस को दो बार Nuclear हमले की चेतावनी दी है। ट्रंप ने यह बयान रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के एक विवादित बयान के जवाब में दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर रूस ने न्यूक्लियर हथियारों की बात की, तो अमेरिका भी पूरी तैयारी के साथ जवाब देने को तैयार है।

मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “अगर कोई न्यूक्लियर की बात करता है, तो हमें सतर्क हो जाना चाहिए। हम पूरी तरह तैयार हैं। मैंने Nuclear सबमरीन भेजने का आदेश दिया है ताकि उन्हें समझ आ जाए कि हम मजाक नहीं कर रहे।” ट्रंप का इशारा रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव की उस टिप्पणी की ओर था, जिसमें उन्होंने Nuclear अटैक की संभावना जताई थी।

अमेरिका ने Nuclear सबमरीन तैनात की

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने अपनी दो Nuclear Power से चलने वाली सबमरीन रूस के नजदीक तैनात कर दी हैं। ये सबमरीन बैरेंट्स सागर या नॉर्वेजियन सागर में हो सकती हैं, जहां से रूस का बड़ा हिस्सा इनकी पहुंच में है। ऐसी स्थिति में अमेरिका NATO देशों के नौसैनिक ठिकानों का इस्तेमाल भी कर सकता है। रूस ने इन सबमरीन की जानकारी अमेरिका से मांगी थी, लेकिन अमेरिका ने जवाब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद रूस ने भी जवाबी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article