Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाबर आज़म या विराट कोहली किसे आउट करना है ज्यादा मुश्किल, जाने शोएब अख्तर की राय

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दोनों ही दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिना जाता है।

05:55 PM Apr 06, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दोनों ही दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिना जाता है।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दोनों ही दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। और अक्सर ही दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस दोनों की तुलना करते हैं। मगर जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से जब पूछा गया कि विराट या बाबर में किसका विकेट लेना उनके लिए मुश्किल होता, तो उन्होंने इसका ऐसा जवाब दिया है, जो इंडियन फैन्स की उम्मीद से परे है।
Advertisement
एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, ‘अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे विराट कोहली का विकेट चटकाने से ज्यादा मुश्किल बाबर आजम का विकेट लेने में आती।’ आपको बता दें बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुछ बड़ी जीत हासिल की हैं। जबकि इन दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। 
विराट ने टेस्ट में 8043,वनडे में 12311 और T20 में 3296 रन बनाए हैं। विराट के नाम कुल 70 इंटरनेशनल सेंचुरी भी दर्ज हैं। वहीं बाबर की बात करें तो उन्होंने अभी तक पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में 2851,वनडे में 4261 और T20 में 2686 रन बनाए हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट में बाबर के बल्ले से 23 इंटरनेशनल सेंचुरी भी निकल चुकी हैं।
Advertisement
Next Article