'Anupamaa' की गिरती TRP का कौन जिम्मेदार? Sudhanshu Pandey ने रूपाली गांगुली के शो पर यूं कसा तंज
05:41 AM Nov 19, 2024 IST | Anjali Dahiya
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का शो अनुपमा फैंस का पसंदीदा शो है और पिछले काफी समय से ये टीआरपी चार्ट पर टॉप की पोजिशन लिए हुए था. मगर हाल ही में इस शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में इस शो की कास्ट में शामिल एक्टर सुधांशु पांडे ने रिएक्ट किया है.
Advertisement