Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन हैं शोएब मलिक की तीसरी वाइफ सना जावेद, सानिया मिर्जा से ले लिया है तलाक?

04:00 PM Jan 20, 2024 IST | Anjali Dahiya

क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से दूसरी शादी की है। दोनों का निकाह भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट शोएब मलिक के अलग होने की चर्चा के बीच हुआ है। कपल ने 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें सशल मीडिया पर शेयर की हैं। हाल ही में, सानिया ने अपने शादी के बारे में एक पोस्ट किया था, जिसे बाद काफी हलचल देखने को मिली। अब क्रिकेटर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग शादी की फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया है। सना जावेद पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री बहुत ही पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। यहां जानें शोएब मलिक की दूसरी पत्नी सना जावेद के बारे में...

कौन हैं सना जावेद

एक्ट्रेस सना जावेद ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। सना ने साल 2012 में 'शहर-ए-जात' से टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस को नेम फेम साल 2013 में 'प्यारे अफजल' से मिला था। सना जावेद को रोमांटिक ड्रामा 'कहानी' में लीड रोल करने के बाद लक्स स्टाइल अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका था। सना जावेद की पहले एक शादी हो चुकी है। सना जावेद ने साल 2020 में सिंगर उमैर जसवाल से निकाह किया था। बाद में शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव के कारण दोनों अलग हो गए।

Advertisement

सना जावेद का पहला शो

शोएब मलिक ने एक पारिवारिक समारोह में सना जावेद का हाथ थामा। सोशल मीडिया पर कपल ने शादी की फोटो शेयर कर दी है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सना जावेद ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी, जिसके बाद उन्होंने 'मेरा पहला प्यार' में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम किया। अब दोनों पाकिस्तान के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक बन गए।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बार में

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 ने हैदराबाद में पारंपरिक मुस्लिम समारोह में शादी की। बाद में कपल ने पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा समारोह आयोजित किया। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का बेटा इजहान का जन्म 2018 में हुआ था। दोनों के अलग होने की अफवाहें पहली बार 2022 में सामने आई थीं। हाल ही में, सोशल मीडिया हैंडल से कपल ने एक-दूसरे की तस्वीरें हटा दी हैं।

Advertisement
Next Article