For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं सृष्टि रघुवंशी? राजा की मौत पर पेड प्रमोशन करने का लगा आरोप

राजा की मौत पर ट्रोल हुईं सृष्टि रघुवंशी

06:26 AM Jun 11, 2025 IST | Amit Kumar

राजा की मौत पर ट्रोल हुईं सृष्टि रघुवंशी

कौन हैं सृष्टि रघुवंशी  राजा की मौत पर पेड प्रमोशन करने का लगा आरोप

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने भी सोशल मीडिया पर उनके लापता होने की जानकारी साझा की थी. इस दौरान लगातार तलाशी अभियान के बाद, 2 जून को मेघालय के वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया. इस दर्दनाक घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया.

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के फेमस राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को एक अहम सफलता मिली है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में सोनम रघुवंशी ने यह स्वीकार कर लिया है कि राजा की हत्या उसी ने करवाई थी. गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और इसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. राजा और सोनम ने अपने परिवार से अंतिम बार 23 मई को बात की थी, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पाया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह खबर सामने आने के बाद उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई. इसी दौरान सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने भी सोशल मीडिया पर उनके लापता होने की जानकारी साझा की थी. इस दौरान लगातार तलाशी अभियान के बाद, 2 जून को मेघालय के वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया. इस दर्दनाक घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं सृष्टि

राजा की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सृष्टि को पेड प्रमोशनल वीडियो शेयर करने को लेकर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी. लोग यह कहने लगे कि जब उसका भाई लापता था और फिर उसकी हत्या की पुष्टि हो गई, तब भी वह प्रमोशन के जरिए पैसे कमा रही थी. बता दें, कि 25 मई से 31 मई तक राजा और सोनम की तलाश की गई. दोनों का परिवार इस दौरान परेशान रहा लेकिन सृष्टि लगातार अपने पेड प्रमोशन के वीडियो शेयर करती रहीं.

भावुक वीडियो से जताया दुख

सृष्टि ने एक भावुक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह अपने भाई से वापस लौट आने की अपील करती नजर आईं. उन्होंने रोते हुए कहा, “भाई, प्लीज वापस आ जा.” हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर भी सवाल उठाए और उन्हें ‘सबसे बड़ा रुपैया’ जैसे तंज कसते हुए भाई की मौत पर भी कमाई करने का आरोप लगाया.

Raja Raghuvanshi murder case:

Raja Raghuvanshi murder: सोनम समेत पांच आरोपी कोर्ट में पेश

सोनम के व्यवहार पर उठाए सवाल

सृष्टि ने सोनम के व्यवहार को लेकर भी कई बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि सगाई के बाद से ही सोनम का रवैया बदल गया था. वह राजा से ठीक से बात नहीं करती थी और शादी वाले दिन भी खुश नजर नहीं आ रही थी. सृष्टि ने दावा किया कि सोनम हमेशा एटीट्यूड में रहती थी और परिवार से ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थी.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×