Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन है 'Jamal kudu' गाने की Tannaz Davoodi, जो रातोंरात बनी इंटरनेट की Limelight

10:06 AM Dec 20, 2023 IST | Pratibha

Animal Song Jamal kudu Viral Video: रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल(Bobby Deol) की सुपरहिट मूवी एनिमल(Animal) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है और हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनिमल फिल्म (Animal Song Jamal kudu Viral Video) का अर्जुन वैली(Arjun Valley) ही नहीं बल्कि जमाल कुडू(Jamal kudu) गाना भी इंटरनेट पर काफी हिट हुआ है। वहीं इन दिनों इस गानों पर सोशल मीडिया पर कई रील्स भी बन रही है। बस जमाल कुडू(Jamal kudu) ने भी इंटरनेट पर अच्छा खास हिट (Animal Song Jamal kudu Viral Video) हो रहा है। जो इस गीत में नजर आ रहा है।

Advertisement

एनिमल फिल्म के इस सॉन्ग ने मचाया धमाल

हाल ही में रिलीज हुई एनिमल(Animal) फिल्म सुपरहिट क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म के डायलॉग ही नहीं (Animal Song Jamal kudu Viral Video) बल्कि एक्शन, सीन, सॉन्ग सभी धमाकेदार वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म का एक गाना जमाल कुडू(Jamal kudu) ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग दबाकर इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। एनिमल(Animal) फिल्म में इस गाने से बॉबी देओल(Bobby Deol) की एंट्री होती है। लेकिन गाने में नजर आ रही (Animal Song Jamal kudu Viral Video) एक्ट्रेस रातों-रात इंटरनेट की लाइमलाइट बन चुकी है।

Courtesy : वीडियो को  इंस्टाग्राम पर @tannaz.davoodi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

कौन है जमाल कुडू गर्ल

जमाल कुडू गर्ल नाम से फेमस हो रही एक्ट्रेस का नाम तनाज दावुदी(Tannaz Davoodi) है। ईरानी मूल की तनाज (Animal Song Jamal kudu Viral Video) पेशे से मॉडल व डांसर है। तनाज का जन्म ईरान की राजधानी तेहरान में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। अब तक उन्होंने जॉन अब्राहम, वरुण धवन, नोरा फतेही समिति कई कलाकारों के साथ काम किया है।

तनाज ने सोशल मीडिया किया इमोशनल पोस्ट शेयर

तनाज (Animal Song Jamal kudu Viral Video) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। जिसमें वह एनिमल फिल्म के डायरेक्टर और फैंस का शुक्रिया करते देखी। तनाज ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक ईरानी होने के नाते बॉबी देओल के साथ काम करना सम्मान की बात थी। मुझे यह मौका देने के लिए कास्टिंग टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया और संदीप रेड्डी वांगा (Animal Song Jamal kudu Viral Video) को बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे सभी प्यारे दोस्तों, परिवार और दर्शकों का बहुत-बहुत आभार! मुझे आप सभी से बहुत सारे प्यार और संदेश मिले हैं! आखिर में सबसे अहम बात, इस गाने को वायरल बनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद! आप लोगों को मेरा प्यार... तनाज।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article