Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन है तौसीफ बादशाह? जो नामी स्कूल में पढ़ा और बना सुपारी किलर, पुलिस जुटी तलाश में

10:46 PM Jul 17, 2025 IST | Priya

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात अस्पताल परिसर में घुसकर अंजाम दी गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में पांच हथियारबंद बदमाशों को वार्ड में घुसते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मामले में शामिल पांचों शूटरों की पहचान कर ली है और बताया जा रहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड तौसीफ बादशाह है।

पढ़ा-लिखा, लेकिन कुख्यात अपराधी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ रजा उर्फ तौसीफ बादशाह, पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है और सेंट कैरेन्स स्कूल से शिक्षित है। लेकिन उसने अपराध की दुनिया में नाम कमाने का रास्ता चुना। वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खुद को बादशाह के नाम से मशहूर करता था। पुलिस का कहना है कि तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्या करने के लिए कुख्यात है। ऐसे में आशंका है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी एक सुपारी किलिंग थी।

https://x.com/i_adarshkashyap/status/1945794353588474199

पुलिस और STF की तौसीफ की तलाश में छापेमारी
हत्या के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नगर मोहल्ला स्थित उसके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। टीम ने इसके बाद इस्लामिया स्कूल भी पहुंचकर पूछताछ की, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, बनाता था रील्स
तौसीफ बादशाह सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय था। उसका एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @TauseefBadshah1 नाम से खाता है, जिसमें उसने कई वीडियो अपलोड किए हैं। उसका अंतिम वीडियो 30 जून को पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने लिखा था,
“लोग बातें बनाते रह जाएंगे और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!” एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा था, “लोगों के आगे पीछे करके बदमाश नहीं बना हूं, महफिल खाली करा दी है जहां भी अकेला घुसा हूं।”

https://x.com/TauseefBadshah1/status/1939685640515580168

पांचों शूटरों की पहचान
पटना पुलिस ने पारस हॉस्पिटल में गोलीकांड को अंजाम देने वाले पांचों शूटरों की पहचान कर ली है:

तौसीफ रजा उर्फ बादशाह – फुलवारी शरीफ का कुख्यात अपराधी

आकिब मालिक – फुलवारी शरीफ निवासी

सोनू – विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित

कालू उर्फ मुस्तकीम – विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित

भिंडी उर्फ बलवंत सिंह – बक्सर निवासी

जांच जारी, पुलिस अलर्ट
पटना पुलिस ने मामले की जांच को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। वहीं, पटना के अस्पतालों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था भी और सख्त की गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article