For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन है वह एक्ट्रेस जिसके प्यार में अपनी पत्नी को भी छोड़ने को तैयार थे Rohit Shetty?

12:44 PM Jul 13, 2025 IST | Yashika Jandwani
कौन है वह एक्ट्रेस जिसके प्यार में अपनी पत्नी को भी छोड़ने को तैयार थे rohit shetty

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), जिन्हें एक्शन, कॉमेडी और कॉप यूनिवर्स फिल्मों के लिए जाना जाता है, इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस प्रोजेक्ट में वह एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ काम कर रहे हैं। वहीं उनकी फिल्में अक्सर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ जुड़ी रहती हैं, जिन्हें वो न सिर्फ अपना करीबी दोस्त बल्कि पसंदीदा कलाकार भी मानते हैं। हालांकि, करियर की चमक के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी एक वक्त पर सुर्खियों में आई थी, जब उनका नाम एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) के साथ जोड़ा गया।

'बोल बच्चन' के सेट पर हुई मुलाकात

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और प्राची देसाई (Prachi Desai) की पहली मुलाकात 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म 'बोल बच्चन' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), असिन और प्राची देसाई (Prachi Desai) ने अहम भूमिका निभाई थी। सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अफवाहें उड़ने लगीं कि रोहित और प्राची एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं।

Rohit Shetty and prachai desai 1

रोहित और प्राची की जोड़ी

'बोल बच्चन' रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के करियर की हिट फिल्मों में से एक साबित हुई। लगभग 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने विश्वभर में 175 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारत में इसका नेट कलेक्शन 103 करोड़ और ओवरसीज में 30 करोड़ रुपये रहा था। इस फिल्म के साथ रोहित और प्राची की जोड़ी को भी 'लकी' कहा जाने लगा।

लिव-इन रिलेशनशिप की खबरें

बॉलीवुड गलियारों में चर्चा थी कि रोहित शेट्टी और प्राची देसाई एक-दूसरे को सिर्फ डेट ही नहीं कर रहे थे, बल्कि एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे। खबरों की मानें तो रोहित, प्राची के प्यार में इतने डूब गए थे कि उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी से भी दूरी बना ली थी। यहां तक कि कहा गया कि उस वक्त रोहित अपने बेटे की भी परवाह करना छोड़ चुके थे।

फिर लौटे परिवार के पास

हालांकि, वक्त के साथ हालात बदले। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कथित तौर पर अपने निजी रिश्तों को लेकर एक अहम फैसला लिया और अपने परिवार के पास लौटने का निर्णय किया। इसके बाद उन्होंने प्राची देसाई से दूरी बना ली और दोनों का रिश्ता यहीं समाप्त हो गया। इसके बाद दोनों को एक साथ दोबारा किसी प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया।

rohit shetty and prachi desai

अब कहां हैं प्राची देसाई

जहां रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आज भी बॉलीवुड के सबसे व्यस्त और चर्चित निर्देशकों में से एक हैं, वहीं प्राची देसाई फिल्मों से काफी हद तक दूर हो चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी की कोशिश की, लेकिन फिलहाल वे बड़े पर्दे से गायब हैं। वहीं दोनों ने कभी इस रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन 'बोल बच्चन' के सेट से शुरू हुई यह कहानी आज भी इंडस्ट्री में दिलचस्पी का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर R Madhavan अब नहीं करेंगे Romantic फिल्में? बोलें- “इस उम्र में…”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×