कौन है ड्रूज? जिनके लिए सीरिया से लड़ रहा इजराइल, क्या है इस समुदाय का मुस्लिम कनेक्शन
अमेरिका और इजराइल के हाल ही में सीरिया के साथ रिश्ते सुधरने की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन बुधवार को इजराइल ने अचानक सीरिया पर हमला कर सबको चौंका दिया. इन हमलों का निशाना सीरिया के रक्षा मंत्रालय और राजधानी दमिश्क के कुछ हिस्से बने.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि यह हमला सीरिया में रह रहे ड्रूज अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा के लिए किया गया. इजराइल का आरोप है कि सीरियाई सुरक्षा बल ड्रूज समुदाय के लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं.
ड्रूज समुदाय की आबादी और हालात
दक्षिणी सीरिया में द्रुज समुदाय की आबादी लगभग 5 लाख है. यह एक अहम अल्पसंख्यक समूह है. इजराइल का कहना है कि सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल शारा के शासन में जिहादी ताकतें मजबूत हो गई हैं और उन्होंने दक्षिण सीरिया को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. स्वेदा जैसे ड्रूज बहुल शहरों में हाल ही में कई हमले हुए हैं जिनमें कई द्रुज नागरिक मारे गए. सोमवार को सीरियाई सेना ने इस क्षेत्र में प्रवेश किया था, जिसके बाद इजराइल ने दावा किया कि उसने ड्रूजों की सुरक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई की है.
कौन हैं ड्रूज और क्यों हैं ये अलग?
ड्रूज समुदाय की जड़ें इस्लाम से जुड़ी हुई हैं, लेकिन वे खुद को मुस्लिम नहीं मानते. यह समुदाय 11वीं सदी में शिया इस्माइली मत से अलग होकर अस्तित्व में आया. ड्रूज भी अब्राहमिक धर्मों (यहूदी, ईसाई और इस्लाम) के समान एकेश्वरवादी होते हैं यानी ये एक ही ईश्वर में विश्वास करते हैं. लेकिन इनकी कुछ मान्यताएं इस्लाम से अलग हैं. उदाहरण के लिए, ये पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं और भाग्य को भी अहम मानते हैं.
कहा रहते हैं ड्रूज और क्या है इनकी खासियत?
ड्रूज समुदाय मुख्य रूप से सीरिया, लेबनान, इजराइल और जॉर्डन में रहता है. इसके अलावा कुछ लोग विदेशों में भी बसे हैं. सबसे बड़ी ड्रूज आबादी सीरिया और गोलान हाइट्स में है. इजराइल में भी इनकी अच्छी-खासी संख्या है और यहां की सेना में इनकी भागीदारी भी देखने को मिलती है.
इजराइली समाज और यहूदी समुदाय इन्हें अपने नजदीकी मानते हैं, क्योंकि ये इस्लाम के परंपरागत नियमों को नहीं मानते. ड्रूज धर्म में धर्म परिवर्तन या किसी अन्य धर्म में विवाह की इजाजत नहीं होती. इस वजह से यह समुदाय अपनी संस्कृति और पहचान को लेकर काफी सख्त है.
ड्रूजों पर हमले और इजराइल की चिंता
बीते समय में इस्लामिक चरमपंथियों की ओर से ड्रूज समुदाय पर कई बार हमले हुए हैं. ऐसे में इजराइल ने ड्रूजों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और यही वजह बताकर उसने सीरिया में हमला करने का दावा किया है.

Join Channel