Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन है गुनहगार? जिसने घर में घुस कर सो रहे बच्चों को जलाया...घटना से हिला पूरा Bihar

12:12 PM Aug 01, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Bihar

Bihar : बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे बिहार को हिला कर रख दिया है. यहां दो मासूम बच्चों अंजली और अंश की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को घर के कमरे में बंद कर जला दिया गया। यह घटना उस दौरान हुई जब बच्चे घर में अकेले थे। इस घटना से पूरे बिहार में भारी आक्रोश है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है?

पटना के जानीपुर की घटना

Advertisement
Bihar

बता दें कि यह पूरा मामला पटना के जानीपुर के नगवां गांव का है। मृतक बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया कि हम चुनाव आयोग में कार्यरत हैं। पत्नी पटना AIIMS में सिक्योरिटी गार्ड है। बच्चे स्कूल से आकर घर में सो रहे थे। वो घर पर अकेले थे। तभी किसी ने आकर बच्चों को आग के हवाले कर दिया। जब हम घर पहुंचे तो देखा कि हमारे दोनों बच्चे जल रहे हैं।

पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Bihar

मृतक के पिता ने बताया कि बच्चों की उम्र 10 और 12 साल थी। इस मामले में पीड़ित पिता ने आगे आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है. पिता ललन गुप्ता ने आगे बताया कि बच्चों की परीक्षा चल रही है। हम लोग घर पर नहीं थे। उसी वक्त मेरे बेटा-बेटी को घर में घुसकर किसी ने जला दिया। कोई मेरे बच्चों को मारकर भाग गया। मेरी किसी से कभी कोई दुश्मनी तक नहीं हुई।

यह भी पढ़ें :Bihar: CM Nitish का सुबह-सुबह बड़ा ऐलान, चुनाव से पहले इन कर्मचारियों का वेतन किया दोगुना

पुलिस ने क्या कहा?

फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया, "हमें सूचना मिली है कि दो बच्चों की जलने से मौत हो गई है। परिवार कुछ लोगों पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगा रहा है। हम सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।" इस घटना की खबर फैलते ही लोगों में गुस्सा भड़क उठा। लोग जगह-जगह पर आगजनी पर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या का असली मकसद क्या था? क्या कोई घरेलू विवाद था या यह कोई पहले से प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटन को लेकर एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो नाबालिग बेटों को जिंदा जलाया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर, कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं। CM अचेत, बदमाश सचेत!"

यह भी पढ़ें :Parliament Monsoon Session LIVE: SIR पर हंगामा, लोकसभा 2 बजे तक राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

Advertisement
Next Article