Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन हैं जीत के हीरो विजय शंकर जिसने बांग्लादेश के ख़िलाफ भारत को जीत दिलाई

NULL

03:27 PM Mar 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को गुरूवार यानी की कल कोलंबो में खेले गए निदाहास ट्रॉफी दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की तरफ से जीत के हीरो विजय शंकर रहे हैं। विजय शंकर को उनके दूसरे अंतरराष्ट्रीय  मैच में जबरदस्त गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है।  विजय शंकर ने भारत की तरफ से अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

Advertisement

विजय शंकर ने बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह का विकेट भी लिया।  हालांकि भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। विजय शंकर ने इस सिरीज में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में उन्हें दो ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला, लेकिन वो कोई विकेट नहीं ले पाए थे।

बांग्लादेश के ख़िलाफ गुरुवार के खेले गए मैच में टीन इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सातवें ओवर में गेंदबाजी का मौका दिया।  इस ओवर में विजय शंकर की गेंद पर लितन दास को दो बार जीवनदान मिला।  टीम इंडिया के धाकड़ फील्डर सुरेश रैना और वाशिंगटन सुंदर ने शंकर की गेंदों पर ये जीवनदान दिया।


लेकिन विजय शंकर इससे निराश नहीं हुए।  उन्होंने अपने कोटे के अगले दो ओवरों में दो विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 20 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गई।  मैच जीताने का बाकी काम टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने कर दिखाया।

उन्होंने इस सिरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई।  धवन ने 43 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। ये उनकी T20 करियर की छठीं फिफ्टी थी। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।  टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सभी 6 T20 मैचों में जीत हासिल की है।

 

तमिलनाडु और इंडिया ए टीमों का हिस्सा रहे 27 बरस के विजय शंकर ऑलराउंडर हैं।  प्रथम श्रेणी मुक़ाबलों में पांच शतकों की मदद से वो 1671 रन बना चुके हैं।  उन्होंने प्रथम श्रेणी मुक़ाबलों में 27 विकेट भी लिए हैं।

विजय ने शुरुआत ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी लेकिन तमिलनाडु की टीम में कई स्पिनर होने की वजह से बाद में वो मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी करने लगे।  बांग्लादेश के ख़िलाफ मैच के बाद विजय ने कहा कि वो अपनी गेंदबाज़ी पर ख़ास ध्यान देते हैं।

उन्होंने कहा, ”बीते कुछ साल से मैं गेंदबाज़ी पर मेहनत कर रहा हूं।  बॉलिंग से मुझे अपने खेल का दायरा बढ़ाने में मदद मिलती है। ” हार्दिक पांड्या को आराम देकर टीम में लाए गए विजय शंकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों का हिस्सा रहे हैं।  गेंदबाज़ी में असर छोड़ने वाले विजय शंकर को अभी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article