For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद Pappu Yadav को मिली धमकी! कौन है शेरू सिंह, जिससे जोड़ा जा रहा तार

03:36 PM Jul 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya
चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद pappu yadav को मिली धमकी  कौन है शेरू सिंह  जिससे जोड़ा जा रहा तार
Pappu Yadav

Pappu Yadav : बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में बीते दिन पटना पारस अस्पताल में दिनदहाड़े बैखौफ पांच बदमाशों ने जिस तरह से चंदन मिश्रा को गोलियों से छल्ली किया, उससे प्रदेश की नीतीश सरकार और पटना पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खबर है कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के पीछे शेरू सिंह का हाथ है. दूसरी तरफ शेरू सिंह ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को भी धमकी भरा फोन करवाया. यह जानकारी पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने खुद मीडिया को दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले से दूर रहने की धमकी भी दी गई है.

फोन से मिली धमकी

Pappu Yadav
Pappu Yadav

सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पत्रकारों से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा मर्डर के बाद ही उन्हें एक फोन आया, जो कुख्यात बदमाश शेरू सिंह की तरफ से आया था। पप्पू यादव ने आगे कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने साफ़ कहा है कि यह जो आरा का शेरुआ है, जो मर्डर करवाया हमको फोन करवाया है। पप्पू यादव को कह दीजिए इस हत्याकांड में हाथ न डाले।

कौन है शेरू सिंह?

चंदन मिश्रा हत्याकांड के तार जिस शेरू सिंह से जुड़ रहे हैं, वह बिहार के आपराधिक गलियारों में जाना माना एक फेस है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेरू और चंदन बहुत पहले ही एक साथ अपराध की दुनिया में एंट्री कर चुके थे। ऐसे में शरुआती में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनों ने साल 2011 में मोतिहारी के एक कारोबारी की हत्या कर दी थी। इसी केस में चंदन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह उस समय से जेल में बंद था। खबर है कि ये दोनों जब भागलपुर जेल में बंद थे तो दोनों की दोस्ती में दरार आई और वहां उनकी आपस में लड़ाई भी हुई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम देने में शेरू का हाथ है। ये बात शुरूआती पुलिस जांच में भी सामने आई है।

चंदन हत्याकांड पर चिराग पासवान ने क्या कहा?

बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है। आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी।

 

READ ALSO:‘लातों के भूत बातों से नहीं सुनते…’, मुहर्रम का जिक्र कर CM Yogi ने किसे दिया अल्टीमेटम?

PM Modi का बिहार दौरा, बिहार की जनता को दी करोड़ो की सौगात

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×