For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

औरत या मर्द कौन ज्यादा करता है Online Shopping पर खर्च?

12:32 PM Feb 21, 2024 IST | Nisha Pathak
औरत या मर्द कौन ज्यादा करता है online shopping पर खर्च

Online Shopping: शॉपिंग का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में महिलाओं का नाम आता है। अक्सर इसको लेकर औरतों पर व्यंग भी किया जाता है। काफी हद तक ये बात सही भी है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सालों से कही जा रही इस बात को एक रिपोर्ट ने खारिज कर दिया है। दरअसल आईआईएम-अहमदाबाद की रिपोर्ट के मुताबिक, औरतों की तुलना में आदमी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।

मर्दों ने ऑनलाइन शॉपिंग में औरतों को छोड़ा पीछे

इस रिपोर्ट के अनुसार आदमी ऑनलाइन शॉपिंग पर एवरेज 2,484 रुपये खर्च करते हैं, ये औरतों द्वारा खर्च किए जाने वाले अमाउंट से 36 प्रतिशत ज्यादा है। ये रिजल्ट IIM Ahmedabad के ‘डिजिटल रिटेल चैनल और कस्टमर: द इंडियन पर्सपेक्टिव’ टाइटल वाली एक रिपोर्ट में पब्लिश किए गए थे। इस रिपोर्ट में भारतीयों के बीच ऑनलाइन खरीदारी के बाकी मामलों पर भी फोकस किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 47 प्रतिशश मर्द और 58 प्रतिशत औरतें फैशनवियर खरीदती है। जबकि 23 प्रतिशत मर्द और 16 प्रतिशत औरतें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदते हैं।

Online Shopping में ये शहर हैं टॉप पर

इसमें कई शहरों के लोग शामिल जिसमें- जयपुर, नागपुर, लखनऊ और कोच्चि जैसे शहरों के कस्टमर्स ने दिल्ली, चेन्नई और मुंबई जैसे टियर-1 शहरों के कस्टमर्स की तुलना में फैशन पर 63 प्रतिशत और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर 21 प्रतिशत से ज्यादा खर्च किया। रिपोर्ट के हिसाब से टियर-2 शहरों के लोगों फैशन और कपड़ों के प्रोडक्ट्स पर सबसे खर्चा करते हैं।

कस्टमर्स कैश ऑन डिलीवरी का ले रहे सहारा

रिपोर्ट में एक और दिलचस्प बात पता चली है कि टियर-2 ने 1,870 रुपये, टियर-3 ने 1,448 रुपये और टियर-4 शहरों के लोगों ने 2,034 रुपये खर्च किए, वहीं टियर-1 शहरों के लोगों ने 1,119 रुपये खर्च किए हैं. फैशन और कपड़ों को खरीदते टाइम 87 प्रतिशत कस्टमर्स ‘कैश ऑन डिलीवरी’ ऑप्शन ज्यादा पसंद करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 ने साल 2020 से ऑनलाइन शॉपिंग को काफी बढ़ा दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×