For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 में किसने किया था टॉप? देखें 10वीं-12वीं की टॉपर्स लिस्ट

सीबीएसई टॉपर्स 2024: 10वीं-12वीं के विजेताओं की सूची

07:43 AM May 12, 2025 IST | Shivangi Shandilya

सीबीएसई टॉपर्स 2024: 10वीं-12वीं के विजेताओं की सूची

cbse बोर्ड रिजल्ट 2024 में किसने किया था टॉप   देखें 10वीं 12वीं की टॉपर्स लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड के 2024 रिजल्ट में त्रिवेंद्रम ने 10वीं-12वीं दोनों परीक्षाओं में टॉप किया था। नोएडा की सुरभि ने 12वीं में 99.2% अंक हासिल किए थे, जबकि आगरा की रति को 98.6% अंक मिले। पिछले साल की तरह इस साल भी बोर्ड रिजल्ट अचानक जारी हो सकता है।

सीबीएसई 10वीं-12वीं 2025 का रिजल्ट आज सोमवार को जारी हो सकता है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट अचानक जारी किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि इस साल भी बोर्ड बच्चों को सरप्राइज दे सकता है। साल 2024 रिजल्ट में दोनों बोर्ड 10वीं-12वीं में त्रिवेंद्रम ने टॉप किया था। वहीं, 12वीं में प्रयागराज सबसे आखिरी स्थान पर रहा था।

सुरभि को 12वीं में 99.2% मिले थे

बता दें कि नोएडा की सुरभि ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वह नोएडा के एमिटी स्कूल की छात्रा थी। उन्होंने 12वीं की परीक्षा के लिए दिन-रात तैयारी की थी। जिसका नतीजा यह था कि उन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले थे। बोर्ड का सिलेबस कवर करने के लिए वह हर दिन 7 घंटे पढ़ाई करती थीं।

आगरा की रति को 98.6 % अंक थे

वहीं, आगरा में कामर्स में सुमित राहुल मेमोरियल की छात्रा रति अग्रवाल को कुल 98.6 % अंक मिले थे। रति ने बोर्ड रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने पर बताया था कि वह रोजाना 8 घंटे की पढाई करती थी। वहीं साइंस स्ट्रीम में इसी स्कूल की ख़ुशी अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत हासिल किया था। इस सफलता से टॉपर्स काफी खुश थे। अगर पिछले दो साल की सीबीएसई रिजल्ट की बात करें तो लड़कियों ने बाजी मारी है। 93.60% छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। 94.71% लड़कियां 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुई हैं। जबकि, 91.52% लड़कियां सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में पास हुई हैं। हालांकि बोर्ड टॉपर्स की सूची प्रकाशित नहीं करता है, ताकि अन्य छात्रों को परेशानी न हो। उन्हें कम अंक मिलने पर बुरा न लगे।

साल 2024 में 12वीं में त्रिवेंद्रम अब्बल

त्रिवेंद्रम- 99.91 प्रतिशत

विजयवाड़ा- 99.04 प्रतिशत

चेन्नई- 98.47 प्रतिशत

बेंगलुरु-96.95 प्रतिशत

दिल्ली वेस्ट- 94.64 प्रतिशत

दिल्ली ईस्ट- 94.51 प्रतिशत

चंडीगढ़- 91.09 प्रतिशत

पंचकुला- 90.26 प्रतिशत

पुणे- 89.78 प्रतिशत

अजमेर- 89.53 प्रतिशत

देहरादून- 83.82 प्रतिशत

पटना- 83.59 प्रतिशत

भुवनेश्वर- 83.34 प्रतिशत

भोपाल- 82.46 प्रतिशत

गुवाहाटी- 82.05 प्रतिशत

नोएडा- 80.27 प्रतिशत

प्रयागराज- 78.25 प्रतिशत

2024 में 10वीं में विजयवाड़ा दूसरे स्थान पर

त्रिवेंद्रम- 99.75 प्रतिशत

विजयवाड़ा- 99.60 प्रतिशत

चेन्नई- 99.30 प्रतिशत

बेंगलुरू- 99.26 प्रतिशत

अजमेर- 97.10 प्रतिशत

पुणे- 96.46 प्रतिशत

दिल्ली ईस्ट- 94.45 प्रतिशत

दिल्ली वेस्ट- 94.18 प्रतिशत

चंडीगढ़- 94.14 प्रतिशत

पटना- 92.91 प्रतिशत

प्रयागराज- 92.72 प्रतिशत

पंचकुला- 92.03 प्रतिशत

भुवनेश्वर- 92.03 प्रतिशत

देहरादून- 90.97 प्रतिशत

भोपाल- 90.58 प्रतिशत

नोएडा- 90.46 प्रतिशत

गुवाहाटी- 77.94 प्रतिशत

CBSE Result: आज जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, छात्रों के बीच हलचल तेज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×