कौन थी वो लड़की जिसे ‘जीतू भैया’ ने किया था Propose, Kapil Sharma शो में किया खुलासा!
ओटीटी से लेकर फिल्मों तक अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके अभिनेता जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार चर्चा उनकी किसी वेब सीरीज या फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनके हालिया टेलीविज़न अपीयरेंस की है। जीतेंद्र कुमार ने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी कॉलेज लाइफ का एक दिलचस्प किस्सा साझा कर सभी का दिल जीत लिया।
कॉलेज रोमांस के सुनाए किस्से
इस खास एपिसोड में जितेंद्र के साथ ओटीटी की दुनिया के अन्य सितारे, जैसे जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और प्रतीक गांधी भी नजर आए। इन चारों अभिनेताओं ने अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़े मजेदार और दिलचस्प किस्से साझा किए, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की मासूमियत और उनके कॉलेज रोमांस के किस्से ने।
सीनियर को किया था प्रपोज
शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में जीतेंद्र (Jitendra Kumar) की पुरानी लव लाइफ के बारे में सवाल किया, तो अभिनेता ने भी पूरे ईमानदारी से जवाब दिया। जितेंद्र ने बताया कि उनके इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 70 लड़कियां थीं और उनमें से एक सीनियर उन्हें काफी पसंद आ गई थी। उन्होंने उस सीनियर को प्रपोज कर दिया था, लेकिन अफसोस उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
इस पर कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब वो सीनियर तो घर पर बैठकर पंचायत देखती होंगी और सोचती होंगी कि काश उस वक्त हां कह देती।” इस मजेदार पल पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
जितेंद्र हैं अभी सिंगल
जब शो में आगे उनकी रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल किया गया, तो जितेंद्र (Jitendra Kumar) ने साफ बताया कि वो फिलहाल सिंगल हैं और पूरी तरह अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। ओटीटी पर ‘कोटा फैक्ट्री’ के ‘जीतू भैया’ और ‘पंचायत’ के ‘सचिव जी’ के रूप में अपनी खास पहचान बना चुके जितेंद्र ने इस शो के जरिए अपने पर्सनल साइड को भी फैंस के सामने रखा।
जयदीप अहलावत का देसी अंदाज
वहीं, शो में जयदीप अहलावत ने भी अपने अंदाज से लोगों को खूब हंसाया। जब कपिल ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी को कैसे प्रपोज किया था, तो जयदीप ने अपने देसी जाट अंदाज में जवाब दिया, “मैंने बस इतना कहा था कि घी-दूध की कभी कमी नहीं होने दूंगा।” इस पर सभी एक्टर्स और ऑडियंस ठहाके मारकर हंसते नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए क्लिप्स
इस एपिसोड के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस जीतू भैया (Jitendra Kumar) के भोलेपन और जयदीप के देसी अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस एपिसोड ने न सिर्फ हंसी का तड़का लगाया बल्कि इन सितारों के अनदेखे पहलुओं को भी दर्शकों के सामने लाया। कुल मिलाकर, ये एपिसोड दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा।
ये भी पढ़ें: Pandya Store फेम एक्ट्रेस Pallavi Rao शादी के 22 साल बाद हुआ तलाक, कहा: “पीसफुल जिंदगी के लिए…”