Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किसे मिलेगी राम रहीम के बाद डेरे की कमान: 3 दावेदार

NULL

10:29 AM Aug 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं। 28 अगस्त को उनकी सजा का एेलान होगा। कानून के मुताबिक, उन्हें सात साल की जेल हो सकती है। ऐसे में उनके डेरे की कमान किसके हाथ में होगी। यह सवाल भी उठने लगा है। फिलहाल तीन दावेदार हैं जो उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। सिरसा में डेरा की करीब 700 एकड़ जमीन है। इसके अलावा तीन अस्पताल, एक इंटरनेशनल आई बैंक, गैस स्टेशन और मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा दुनिया में करीब 250 आश्रम हैं। अब जब राम रहीम सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे तो डेरा प्रमुख की कुर्सी पर कौन बैठेगा। वैसे राम रहीम के परिवार पर नजर डालें तो उनके एक बेटे जसमीत सिंह, दो बेटियां चरणप्रीत और अमनप्रीत हैं। एक गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत भी है।

पहला दावेदार बेटा जसमीतः मुखिया का बेटा होने के नाते डेरा के उत्तराधिकारी बनने का सबसे पहला मौका जसमीत को मिल सकता है।
बताते हैं कि गुरमीत ने 2007 में जसमीत इंसा को अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की थी जब सीबीआई ने गुरमीत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी लेकिन ऐसा होना इतना आसान नहीं है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है डेरा का एक नियम। नियम के मुताबिक डेरा का अगला प्रमुख मौजूदा प्रमुख के परिवार या खानदान से नहीं हो सकता है। ऐसे में जसमीत के डेरा प्रमुख बनने में यह नियम रोड़ा लगा सकता है।

दूसरा दावेदार ब्रह्मचारी विपसना: दूसरी दावेदार हैं राम रहीम की खास शिष्या विपसना 35 साल की गुरु ब्रह्मचारी विपसना कई वर्षों से डेरा से जुड़ी रही हैं। विपसना डेरा में दूसरे स्थान पर मानी जाती हैं। वे ही हैं जिनके पास अपनी ओर से चीजों पर फैसला करने का एकमात्र अधिकार है। विपसना ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई डेरा द्वारा चलाए जाने वाले गर्ल्स कॉलेज से ही पूरी की है। विपसना के अंडर 250 लोगों की टीम काम करती है जिसमें से करीब 150 महिलाएं हैं। विपसना डेरा द्वारा संचालित सामाजिक सेवा परियोजनाओं का संचालन करती हैं।

तीसरी दावेदार बेटी हनीप्रीतः अगर विपसना को डेरा की कमान नहीं सौंपी जाती तो एक और दावेदार है इस लिस्ट में। वो हैं राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत। 25 अगस्त को पंचकूला में राम रहीम के साथ साये की तरह साथ रहीं हनीप्रीत अपने पिता की काफी लाडली हैं। हनीप्रीत भी विपसना की तरह ही गुरु ब्रह्मचारी हैं। वो पिछले सात सालों से डेरा प्रमुख के साथ हैं और उनकी खास मानी जाती हैं। हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की सभी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अगर डेरा प्रमुख अपनी सहमति देते हैं तो हनीप्रीत भी सत्ता संभाल सकती हैं। हनीप्रीत इंसा राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हैं। इस वजह से इनकी नियुक्ति में डेरा प्रमुख के चयन का ऊपर लिखा परिवार वाला नियम भी आड़े नहीं आता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article