Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

RJD विधायक ने किसे दी धमकी, बोले 'मैं सदन आना छोड़ दूंगा'

धमकी देकर RJD विधायक ने कहा ‘सदन आना छोड़ दूंगा’

11:53 AM Mar 19, 2025 IST | Neha Singh

धमकी देकर RJD विधायक ने कहा ‘सदन आना छोड़ दूंगा’

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आरजेडी विधायक कुमार सरबजीत ने शराबबंदी की असफलता पर सवाल उठाए और जेडीयू को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा उनके गांव आकर शराब की स्थिति नहीं देखते, तो वे सदन आना छोड़ देंगे।

बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस सत्र में विपक्ष नीतीश सरकार को जमकर हमला बोल रहा है। हर रोज विपक्ष किसी नए मुद्दे पर सदन में हंगामा करती है, जिसमें से एक शराबबंदी भी है। बिहार में शराब हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है और अब जब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तो इसे जोरों-शोरों से उठाया जा रहा है।

आज बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के विधायक कुमार सरबजीत सदन में शराबबंदी की असफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी विफल रही है। अगर सरकार से ये नहीं हो रहा है तो फिर वापस ले ले लेना चाहिए। शराब पर बोलते-बोलते आरजेडी विधायक ने जेडीयू को धमकी तक दे दी।

मैं सदन आना छोड़ दुंगा- सरबजीत

इस दौरान राजद विधायक कुमार सरबजीत ने मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा को खुली चुनौती देते हुए कहा, “आप मेरे साथ बाइक पर बैठकर मेरे गांव आइए। वहां शाम को आपको एक घर के नीचे 1000 मोटरसाइकिल मिलेंगी, जिस पर लोग शराब लेकर जाते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं सदन आना बंद कर दूंगा।”

शराबबंदी कानून खत्म करे सरकार- आरजेडी विधायक

उन्होंने यह भी कहा कि हमने शराबबंदी का समर्थन इसलिए किया था, ताकि महिलाओं को राहत मिले। उनके पति शराब पीकर घर चले जाते थे, लेकिन आज क्या स्थिति है, यह सभी जानते हैं। सिर्फ गरीब लोग फंस गए हैं। हमारा अनुरोध है कि अगर आपकी पुलिस सक्षम नहीं है, तो शराबबंदी कानून को खत्म कर दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार गुजरात सरकार की तर्ज पर शराबबंदी कानून लाएं, क्योंकि हम अब इस पाप के शिकार नहीं हो सकते।

लालू यादव land for jobs घोटाले में ईडी के समक्ष पेश

Advertisement
Advertisement
Next Article