For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर क्यों जश्न मना रहे ईरानी? देखें आतिशबाजियां !

06:45 AM May 21, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
Iranians Celebrating The Death of President Ibrahim Raisi : ईरान के राष्‍ट्रपत‍ि इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की अजरबैजान सीमा के पास हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर एक वर्ग जश्न मना रहा है। कट्टरपंथी नेता की मौत पर लोग आतिशबाजियां कर रहे हैं और नाच रहे हैं। ये जश्न देश के साथ विदेशों में रहने वाले ईरानी भी मना रहे हैं।

इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर जीतेन्द्र प्रसाद नामक व्यक्ति ने ट्वीट किया है और एक तस्वीर की और इशारा करते हुए लिखा है यह कितनी भयावह तस्वीर थी जब ईरान के राष्ट्रपति ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने के आरोप में एक शख्स को मौत की सजा दिया था। उस शख्स को जब क्रेन से फांसी पर लटकाया जा रहा था, तब उसकी 5 साल की बेटी कैसे अपने पिता को देख रही थी। अपनी बेटी को उदास देख उसका पिता अंतिम फलों में भी अपनी बेटी को हंस कर खुश करने की कोशिश कर रहा था। सोचिए पिता को मालूम था कि वह मरने जा रहा है फिर भी वह अपनी बेटी को हंस कर खिलखिला कर उसके चेहरे की उदासी खत्म करना चाहता था। आज दरिंदा मर गया हर दरिंदे का यही अंजाम होता है।

दरसल, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हैं जिसमें ईरानी और विदेशों में रह रहे ईरानी प्रवासी हेलिकॉप्टर क्रैश की खुशी मनाते हुए मीम्स शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान में कुछ लोग रात से ही पटाखे जलाकर जश्न मना रहे हैं। पत्रकार मासिह अलीनेजाद ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक महिला नाचती दिख रही है।वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार ने दावा किया है कि महिला के बेटे को कुछ महीने पहले ही इब्राहिम रईसी ने मौत के घाट उतरवा दिया था और अब वो रईसी की मौत पर नाच रही है. उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने आपसे कहा था कि ईरान की महिलाएं घायल हैं हैं लेकिन वो अत्याचार करने वालों के सामने कभी झुकेंगी नहीं।'

Advertisement

इसके अलावा सोशल मीडिया पर आतिशबाजियों के कई ऐसे वीडियो वायरल हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि ये ईरान से हैं और लोग रईसी की मौत पर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी कर रहे हैं।

एक वीडियो में एक शख्स पटाखे जलाते हुए कह रहा है, 'इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की गुड न्यूज का जश्न मनाया जाए.' रानी सरकार की नीतियों की वजह से कई ईरानियों को अपना देश भी छोड़ना पड़ा है। विदेश में रह रहे ये ईरानी भी रईसी की मौत का जश्न मना रहे हैं। लंदन स्थित ईरानी दूतावास के बाहर भी कई लोगों को नाचते हुए देखा गया है। साल 2022 में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान ईरानी सुरक्षाबलों ने 62 वर्षीय मीनू मजीदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।अब रईसी की मौत पर मजीदी की बेटी मजीदी की बेटी ने भी जश्न मनाया है।

आपको बता दें कि रईसी 2021 में विवादित राष्ट्रपति चुनाव के बाद सत्ता में आए थे और तब से ही उन्होंने बेहद सख्त रूढ़िवादी नीतियां लागू कीं। कट्टरपंथी रईसी सुप्रीम लीडर खामेनेई के करीबी माने जाते थे। रईसी को ईरान में असहमति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने, महिलाओं के कपड़ों पर प्रतिबंध लगाने और कठोर 'हिजाब कानून' (Hijab And Chastity Law) लागू करने के लिए जिम्मेदार माना जाता था। इस कानून ने ईरान में मोरैलिटी पुलिस को असीमित शक्तियां दे दी थीं, जिसकी वजह से कुछ लोग रईसी के मौत के बाद भी जश्न मना रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×