आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Advertisement
Advertisement
आजकल लोग मोटे होने की समस्या से बेहद परेशान है।लोगों का जीवन इतना ज्यादा बिजी हो गया है कि फिजिकल एक्टिविटीज के लिए लोग समय ही नहीं निकाल पा रहे हैं, जिसका नुकसान उनकी सेहत को उठाना पड़ रहा है। इसकी वजह से मोटापा तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई तरह की गंभीर बीमारियां शरीर को जकड़ रही हैं।
आपको बता दें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, 1975 के बाद दुनिया में मोटापा और ज्यादा वजन तीन गुना बढ़ गया है। भारत के लोगों की संख्या में 2040 तक काफी ज्यादा इजाफा होने की आशंका है। डब्ल्यूएचओ पिछले 15 साल में 15-49 साल तक की महिलाएं और 15-49 की उम्र वाले पुरुषों में मोटापा और वजन का एनालिसिस किया है।
बता दें भारत का सबसे हेल्दी राज्य केरल है, जबकि सबसे ज्यादा मोटापा पंजाब में है। जहां करीब 14.2 प्रतिशत महिलाएं और 8.3 प्रतिशत पुरुष मोटापे और अधिक वजन की चपेट में हैं।
मोटापा और ज्यादा वजन शरीर को कई तरह की खतरनाक बीमारियों का घर बना सकता है. इसकी वजह से नॉन कम्युनिकेबल डिजीज बढ़ सकती हैं, जो पहले से ही चिंता का विषय हैं। मोटापा हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और डायबिटीज का खतरा सबसे पहले ला सकता है। इसकी वजह से ये बीमारियां ट्रिगर कर सकती हैं।
लोगों में कम फिजिकल एक्टिविटीज और खराब खानपान मोटापा बढ़ाने के सबसे प्रमुख कारण हैं। आजकल लोग दाल, साबुत अनाज, फल और सब्जियों की बजाय प्रोसेस्ड और रिफाइंड कार्ब्स का सेवन ज्यादा कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ रहा है। ये फूड्स एनिमल प्रोडक्ट, नमक, रिफाइन आयल, एडेड शुगर पर बेस्ड होते हैं, जो क्विक एनर्जी तो दे देते हैं लेकिन इनकी वजह से शरीर में रिफाइन कार्बोहाइड्रेट, हाई फैट जमा हो जाता है, जिससे मोटापा बढ़ता है।