पुष्पा 2 देखने के बाद अल्लू अर्जुन पर क्यों फूटा दर्शकों का गुस्सा ?
Pushpa 2 भारत में आज सारे थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है। जानिए Pushpa 2 देखने के बाद दर्शकों ने अल्लू अर्जुन के किस सीन को देख कर सीटी मारी और रश्मिका मंदाना का किरदार उन्हें पसंद आया या नहीं।
Pushpa 2 देशभर में आज रिलीज़ हो चुकी है
Pushpa 2 का देश भर के लोग बहुत पहले से ही इंतज़ार कर रहे थे और आज Pushpa 2 भारत में रिलीज़ हो गई है जिसके बाद लोगों का इंतज़ार खत्म हो गया है। भारत के कई हिस्सों में लोग सुबह सुबह उठ कर Pushpa 2 के हाउस फुल शो देखने गए। इससे पता चलता है की लोग अल्लू अर्जुन से कितना प्यार करते है। लोग इस फिल्म को देखने के लिए बहुत पहले से बुकिंग कराके बैठे है और बसभरी से इस फिल्म के रिलीज़ होने का वेट कर रहे थे।
जो भी लोग Pushpa 2 देख रहे है या जिन्होंने देख ली है वो सब सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोगों को तो ये फिल्म बहुत ही पसंद आई लेकिन कुछ लोग ये फिल्म देखने के बाद अल्लू अर्जुन पर भड़के हुए है। आगे हम आपको Pushpa 2 को ले कर जनता का रिएक्शन बताएंगे।
जानिए फैंस की प्रतिक्रिया
X पर रवि गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि Pushpa 2, 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म है और फिल्म आपको पुरे समय उसके अंदर बाँध के रखती है। उन्होंने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया। एक यूजर ने लिखा की अल्लू अर्जुन ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की है की इस बार नेशनल अवार्ड उन्हें ही मिलेगा। एक फैन ने लिखा की Pushpa 2 में सबसे अच्छा उसका साड़ी वाला डांस है साथ ही उसका क्लाइमेक्स भी सबसे बेस्ट था।
एक फैन ने Pushpa 2 को 5 स्टार दिया
एक X यूजर रकिता ने लिखा वोल्टेज स्टोरीलाइन के साथ फिल्म एक दिल छू जाने वाले एंड पर खत्म होती है. मगर उसी के बाद कुछ बहुत भयंकर हो जाता है. ‘पुष्पा 2’ इस हाइप और इस बज़ के लायक है. मैं इसे पांच में से चार स्टार्स दूंगी।
अल्लू अर्जुन के साड़ी पहनने वाला सीन बेस्ट सीन
एक सोशल मीडिया पेज ने Pushpa 2 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा मेरी बात कहीं लिख लीजिए, ‘पुष्पा 2’ का अल्लू अर्जुन के साड़ी पहनने वाला सीन इस फिल्म को 2000 करोड़ रुपये तक लेकर जाएगा। नॉर्थ के फैन्स इस सीन पर जान छिड़क रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने इस सीन में अपना बेस्ट दिया है।
X यूजर का फूटा गुस्सा
एक फैन को रश्मिका की एक्टिंग बिलकुल पसंद नहीं आई तो उन्होने X पर पोस्ट कर के फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, पहला हाफ – ठीक-ठाक था, दूसरा हाफ – औसत से कम और क्लाइमैक्स – शानदार। साथ ही उन्होंने लिखा रश्मिका पूरी फिल्म में बहुत अनॉइंग सी हैं।
अल्लू अर्जुन पर फूटा फैन का गुस्सा
Pushpa 2 के प्रीमियर पर जो संध्या थिएटर में हादसा हुआ इसको ले कर हर कोई काफी दुखी है इस पर अभिषेक गोयल नाम के एक यूजर ने लिखा हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के वक्त लाठी चार्ज के बाद भगदड़ जैसा माहौल है. एक बच्चे पर इसका बुरा असर हुआ है वो कैसा है अभी किसी को पता ही नहीं. किसी भी स्टार के लिए ऐसी दीवानगी किसी बीमारी जैसी लगती है. क्या सेलेब्रिटीज़ इस हादसे की ज़िम्मेदारी लेंगे?
जानिए एक और यूजर की प्रतिक्रया
सुमित झा ने अपने ट्विटर पर लिखा की रेवती अपनी फैमिली के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने संध्या थिएटर में आई थी। उसे नहीं पता था कि वो अपनी ज़िंदगी का गंवा देगी। भगदड़ में उसकी जान चली गई. उसके दोनों बेटे 9-7 साल के है। अल्लू अर्जुन थिएटर के अंदर फिल्म देख रहे थे।
थिएटर में आज सुबह भगदड़ से महिला की मौत हो गई
आपको बता दें की अल्लू अर्जुन पर उनके फैंस का ये गुस्सा थिएटर में आज सुबह हुए एक इंसिडेंट की वजह से हुआ जहां शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उस औरत का बच्चा भी घायल हो गया। शो के दौरान अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे। जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस में अफरा-तफरी मच गई।