क्यों पहली फिल्म के बाद विदेश फरार हो गए थे Abhay Deol, एक्टर ने बताया अपना राज़
पहली फिल्म के बाद विदेश क्यों गए अभय देओल, जानिए सच्चाई
11:23 AM Mar 04, 2025 IST | Arpita Singh
बॉलीवुड में हर किसी को स्टारडम की चाहत होती है और हर एक्टर ये चाहता है कि उसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिले। लेकिन धर्मेंद्र की फैमिली में एक सदस्य ऐसा है जो स्टारडम की चकाचौंध से बचना चाहता था और इसके लिए वो देश छोड़कर विदेश ‘फरार’ हो गया। ये कोई और नहीं, बल्कि एक्टर अभय देओल हैं जो कि सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Join Channel