Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Archana Puran Singh ने क्यों लिया था फिल्मों से ब्रेक? अब तक ठुकरा चुकी हैं कई ऑफर, एक्ट्रेस ने बताई वजह

10:37 AM Sep 27, 2024 IST | Anjali Dahiya

Archana Puran Singh एक बार फिर अपने हंसी के ठहाकों के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 में दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ वे चार साल बाद फिल्मों में भी कमबैक कर रही हैं. एक्ट्रेस ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगी. वहीं एक इंटरव्यू में अर्चना ने खुलासा किया कि उन्होंने कपिल के शो के लिए कई फिल्में छोड़ी थीं.

कई सालों से फिल्में क्यों नहीं कर रही थीं अर्चना पूरन सिंह?

दरअसल न्यूज  News18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान  Archana Puran Singh ने खुलासा किया कि फिल्मों से उनका लंबा ब्रेक काफी हद तक द कपिल शर्मा शो के बिजी शेड्यूल के कारण था, जब यह टेलीविजन पर प्रसारित होता था. अर्चना ने कहा, “जब हम टेलीविजन पर थे, तो हमें कोई ब्रेक नहीं मिलता था.हमें बार-बार एपिसोड करने में मजा आया और हमें खूब रियाज (अभ्यास) मिला. पूरी टीम हमेशा एनर्जेटिक रहती थी, लेकिन मुझे कई फिल्मों के ऑफर ठुकराने पड़े. अब, मैं एक्साइटेड हूं कि मेरे पास फिल्में स्वीकार करने का समय है.''

क्यों ठुकराने पड़े थे फिल्मों के ऑफर

Archana Puran Singh ने आगे कहा, “वाशु जी और कई अन्य निर्माताओं और निर्देशकों ने मुझे प्रोजेक्ट्स ऑफर किए थे. आजकल, फिल्मों की शूटिंग भारत की तुलना में विदेशों में ज्यादा की जाती है, इसलिए हमेशा एक बैलेंस बनाना होता है. मुझे अक्सर 20 दिन के शेड्यूल के लिए स्कॉटलैंड आने के लिए फोन आते थे. लेकिन मैं जवाब देती थी 'मैं केवल तभी कमिटमेंट कर सकती हूं जब आप मुंबई में शूटिंग कर रहे हों.' कुछ शूट मॉरीशस में थे, कुछ ऑस्ट्रेलिया में, और हम कपिल के शो की शूटिंग हफ्ते में दो या तीन बार करते थे. अगर किसी फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही हो तो भी कभी-कभी मुझे मना करना पड़ता था. अब, मैं खुश हूं कि बेहतर बैलेंस है.''

फिल्में ठुकराने का कोई पछतावा नहीं है

कई फिल्मों के ऑफर ठुकराने के बावजूद, ‘कुछ कुछ होता है’ एक्ट्रेस को कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, “कोई पछतावा नहीं है. मैंने इस जर्नी को काफी एंजॉय किया और मैं इस नए चैप्टर को भी उतना ही एंजॉय कर रही हूं.'' बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर शनिवार को नेटफ्लिक्स पर नए एपिसोड लेकर आता है. वहीं अर्चना की अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है

Advertisement
Advertisement
Next Article