W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Salman Khan के सामने आए Ashneer Grover को क्यों बोलना पड़ा सॉरी? अपनी सफाई में बोले- TRP के लिए उन्होंने....

बिग बॉस 18 के मंच पर हाल ही में सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर की क्लास लगा दी थी. वहीं अब अशनीर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.

06:27 AM Nov 19, 2024 IST | Anjali Dahiya

बिग बॉस 18 के मंच पर हाल ही में सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर की क्लास लगा दी थी. वहीं अब अशनीर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.

salman khan के सामने आए ashneer grover को क्यों बोलना पड़ा सॉरी  अपनी सफाई में बोले  trp के लिए उन्होंने

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपने एक्टिंग टैलेंट, पर्सनैलिटी और इंटेलिजेंस से अपने फैंस का दिल जीतने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं. फिलहाल सुपरस्टार टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे हैं और कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में सलमान ने अपने शो में अशनीर ग्रोवर को उनके बारे में गलत बातें फैलाने के लिए फटकार लगाई थी. वहीं अब, अश्नीर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

सलमान के आगे हो गई थी बोलती बंद

बता दें कि ‘वीकेंड का वार’ के इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज होते ही यह एपिसोड सुर्खियों में आ गया था और हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था। सलमान खान के सामने बिग बॉस में अशनीर ने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन दबंग खान के आगे खास कुछ बोल नहीं सके। ऐसे में अब उन्होंने अपनी X पोस्ट पर इस मामले पर अपना पक्ष रखा है और बताया है कि उन्होंने सलमान खान के साथ हुई डील के बारे में जो आंकड़े दिए वो गलत नहीं थे। साथ ही साथ उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा है कि उनके शो पर आने की खबर सलमान को पहले से थी।

अशनीर ग्रोवर ने X पोस्ट में दी सफाई

अशनीर ग्रोवर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “उम्मीद है आपको ‘बिग बॉस वीकेंड का वार’ पसंद आया होगा। मुझे बहुत मजा आया और मुझे यकीन है कि इस एपिसोड को तगड़ी टीआरपी भी मिली है। वैसे नीचे लिखी हुई सभी बातें सही हैं।”

अशनीर ग्रोवर ने पॉइंटर्स में अपनी बात लिखी और कहा –

मई 2019 में JW मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए ब्रांड कोलाब पर एक खास मीटिंग में मेरी सलमान खान से मुलाकात हुई थी। ऐड डायरेक्टर के साथ (कोई बात नहीं अगर उन्हें नहीं है। मैं तब कोई फेमस इंसान नहीं था। वो रोज बहुत से लोगों से मिलते हैं)

क्योंकि पॉडकास्ट में अशनीर ग्रोवर ने यह भी बताया था कि सलमान की टीम के एक सदस्य ने उनसे तब यह कहा था कि प्लीज उनसे साथ में फोटो मत मांगिएगा, वो नाराज हो जाते हैं। तो इसी बात को छेड़ते हुए अशनीर ग्रोवर ने अपनी बात खत्म की और लिखा, “अब आखिर में मेरे पास उनके साथ एक फोटो है जो मैंने पहले नहीं ली थी।” अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट के आखिर में सलमान खान को टैग किया है और साध ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। पोस्ट मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोग इस पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×