W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ननद के रिसेप्शन में अचानक क्यों भड़क गयी दीपिका कक्कड़, पैपराजी की लगाई जमकर क्लास

छोटे परदे की बेहद शांत और समझदार बहु कही जाने वाली दीपिका कक्कर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल दीपिका इन दिनों अपनी ननद की शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं।वही सबा की रिसेप्शन पार्टी भी उनके भैया और भाभी ने बड़े ही शानदार तरीके से किया था।लेकिन रिसेप्शन के दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो आज के पहले कभी देखा नहीं गया था।

11:26 AM Nov 17, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे की बेहद शांत और समझदार बहु कही जाने वाली दीपिका कक्कर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल दीपिका इन दिनों अपनी ननद की शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं।वही सबा की रिसेप्शन पार्टी भी उनके भैया और भाभी ने बड़े ही शानदार तरीके से किया था।लेकिन रिसेप्शन के दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो आज के पहले कभी देखा नहीं गया था।

ननद के रिसेप्शन में अचानक क्यों भड़क गयी दीपिका कक्कड़  पैपराजी की लगाई जमकर क्लास
Advertisement
छोटे परदे की बेहद शांत और समझदार बहु कही जाने वाली दीपिका कक्कर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल दीपिका इन दिनों अपनी ननद की शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। शादी की सारे ही रश्मों में दीपिका और शोएब काफी अच्छे लग रहे थे। वही सबा की रिसेप्शन पार्टी भी उनके भैया और भाभी ने बड़े ही शानदार तरीके से किया था। जहां टीवी इंडस्ट्री के भी कई सितारे शिरकत किए थे। लेकिन रिसेप्शन के दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो आज के पहले कभी देखा नहीं गया था।
Advertisement
दअसल रिसेप्शन में दीपिका का ऐसा अंगरी फेस देखना को मिला जिसे देखकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। अब ये तो हर कोई जानता है कि सबा इब्राहिम की शादी को परफेक्ट बनाने के लिए दीपिका कक्कड़ महीनों से तैयारी कर रही हैं। शादी को परफेक्ट बनाने के लिए हर वो कोशिश कर रही हैं जिसे कोई भी कमी नहीं रह जाए।  वही इस दौरान  रिसेप्शन पार्टी में भी दीपिका कक्कड़ सारी हलचल पर निगाह बनाए हुए थीं।
Advertisement
ननद की एंट्री से पहले दीपिका कक्कड़ सबको बताती नजर आईं कि रिसेप्शन पार्टी को किस तरह से कवर करना है। सबा इब्राहिम की रिसेप्शन पार्टी के दौरान जैसे की शादीशुदा जोड़े ने वेन्यू पर एंट्री वैसे ही मीडिया के बीच हलचल बढ़ गई। मीडिया के बीच अफरातफरी मचते ही दीपिका कक्कड़ का पारा चढ़ गया। वही अब दीपिका के अब इस गुस्से का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका कक्कड़ मीडिया को डांटती नजर आ रही हैं। दीपिका कक्कड़ ने रिसेप्शन पार्टी को कवर कर रहे लोगों से कहा कि उनको बाहर ही रूकना होगा। ऐसे में शोएब इब्राहिम ने मामले को संभालने की कोशिश की। शोअब इब्राहिम ने मीडिया से कहा उनको आराम से कवरेज करनी होगी ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।
लोगों ने आज तक भी दीपिका कक्कड़ को इस तरह मीडिया पर गुस्सा होते हुए नहीं देखा है। और अब अचानक से एक्ट्रेस का ऐसा रूप देख फैंस हैरत भी में पड़ गए हैं। वही दीपिका का अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। और मीडिया पर इस तरह चिलाने की वजह से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैं। साथ ही इसके लिए खूब खरी-खोटी भी सुनाया जा रहा हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×