जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की अर्जी क्यों ली वापिस? बीमार मां से मिलने जाने वाली थीं बहरीन
हाल ही में एक्ट्रेस ने विदेश जाने के लिए एक याचिका दायर की थी लेकिन अब कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें परमिशन देने से मना कर दिया।
04:45 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस इस कदर फंसी हैं कि उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ इन दिनों काफी गड़बड़ाई हुई है। दरअसल, अक्सर अपनी फिल्मों की शूटिंग करने या अवार्ड शोज का हिस्सा बनने के लिए एक्ट्रेस को विदेश जाना पड़ता है। वहीं, वेकेशन तो दूर की बात है, अब तो उन्हें अपने ज़रूरी काम के लिए भी विदेश जाने की इजाज़त नहीं मिल रही।
Advertisement

Advertisement
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन का नाम आने पर उन्हें आरोपी के रूप में पेश किया गया है। ऐसे में उन्हें विदेश में ट्रेवल करने से पहले कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ती है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने विदेश जाने के लिए एक याचिका दायर की थी लेकिन अब कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें परमिशन देने से मना कर दिया।

दरअसल, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या आपने बहरीन का वीजा लिया है। इस सवाल के जवाब में जैकलीन के वकील ने बताया कि वीजा पहले से ही था। मेरी तरफ से कोई कमी नहीं रही है। मैंने कभी भी नियम नही तोड़ा, जमानत की शर्तों को भी हमने स्वीकार किया है।
26692.jpg)
वहीं, ईडी का कहना है कि मैटर बहुत ही क्रुशियल स्टेज पर है और एक्ट्रेस विदेशी नागरिक हैं। साथ ही कोर्ट ने पूछा कि जांच अहम मोड़ पर है तो इस समय पर जाने की जरूरत क्या है? हम समझ रहे है कि आपके लिए इमोशनल मामला है, आप अपनी बीमार मां से मिलना चाहती हैं। लेकिन पहले चार्जेस फ्रेम हो जाने दीजिए।

कोर्ट ने जैकलीन के वकील से कहा कि आप जैकलीन से बात कर लीजिए कि क्या आप ये याचिका वापस ले सकते हैं? जिसके बाद एक्ट्रेस ने बहरीन जाने की अपनी अर्जी वापस ले ली। दरअसल, ED ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था। जिसकी वजह से एक्ट्रेस के साथ अब ये सब हो रहा है।
Advertisement