'एनिमल' के लिए आखिर क्यों 'रणबीर कपूर' ने अपनी फीस की कम ? वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का टीज़र रिलीज़ हो चूका है और आते ही धमाका मचा दिया है। तभी टीज़र अपने रिलीज़ के दो दिन बाद भी यूट्यूब पर no 1 पर ट्रेंड कर रहा है। रणबीर के 'नेवर बिफोर सीन' लुक ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म का टीज़र देख लोग इसकी रिलीज़ का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं। रणबीर फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहें हैं। उन्होंने इससे पहले कभी इतना डार्क कैरेक्टर प्ले नहीं किया है। ज़ाहिर सी बात है कि फिल्म के टीज़र ने रणबीर के फैंस की उम्मीदों को आसमान पर पहुंचा दिया है।लोगों ने इसे पहले से ही रणबीर के “career का best performance अन्नोउंस कर दिया है।

रणबीर को हर तरफ से मिल रही इतनी appriciation के बाद अब ख़बरें आ रही है कि रणबीर ने 'एनिमल' की प्रोडक्शन वैल्यू बढ़ाने के लिए अपनी फीस कम कर दी है जो कि 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। जी हां बता दें की मार्केट वैल्यू के हिसाब से रणबीर की फीस हर फिल्म के लिए 70 करोड़ है लेकिन अब ख़बरों की माने तो रणबीर ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स 'भूशम कुमार' और 'संदीप वंगा' की मदद करने के लिए अपनी फीस 50 % कम कर दी है। बताया जा रहा है कि रणबीर ने इस फिल्म के लिए केवल 30 से 35 करोड़ की रकम ही ले है। बाकी की फीस उन्होंने फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू को बढ़ाने के लिए नहीं ली। लेकिन फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती है तो शायद रणबीर कपूर फिल्म के प्रॉफिट में से हिस्सा ले सकते हैं। 
बता दें कि 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं।रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद 'एनिमल' साल की दूसरी रिलीज़ है, वहीँ कबीर सिंह के बाद संदीप की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है।

Join Channel