Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC के नियम बदलने पर सहवाग ने अश्विन को क्यों दी बधाई?

क्रिकेट के नियमों को बनाने वाली मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को खेल के कई नियमों में बदलाव किए हैं जिसमें सबसे अहम मांकडिंग का नियम है।

04:39 PM Mar 09, 2022 IST | Desk Team

क्रिकेट के नियमों को बनाने वाली मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को खेल के कई नियमों में बदलाव किए हैं जिसमें सबसे अहम मांकडिंग का नियम है।

क्रिकेट के नियमों को बनाने वाली मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को खेल के कई नियमों में बदलाव किए हैं जिसमें सबसे अहम मांकडिंग का नियम है। MCC ने दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम को अब ‘अनफेयर प्ले’ की श्रेणी से हटा दिया है। और अब से मांकडिंग को रन आउटमाना जाएगा। इस नियम के बदलाव के साथ ही रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे।

   

इस नियम के बदलने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तो अश्विन को बधाई ही दे दी। वीरेंद्र सहवाग ने अश्विन को साथ ही इस तरह के और रन आउट करने की सलाह भी दी। सहवाग ने कहा कि उन्हें आईपीएल 2022 में जोस बटलर के साथ मिलकर ऐसा करना चाहिए। सहवाग ने अपने ट्वीट में किया, ‘अश्विन ये हफ्ता शानदार रहा। पहले तुम भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने और अब मांकडिंग का नियम बदला। अब बटलर के साथ मिलकर इस तरह के रन आउट करने की पूरी आजादी है। एक बार फिरसे जरूर करना।’

Advertisement

आपको याद दिला दें 2019 आईपीएल में अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे जोस बटलर को मांकड आउट किया था। बटलर 69 रनों पर खेल रहे थे और वो अश्विन के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर चले गए। अश्विन ने इस दौरान उनकी बेल्स गिरा दी जिसके बाद अंपायर ने बटलर को आउट दे दिया था


Advertisement
Next Article