मीडिया की नजर से क्यों भागा श्रद्गा का दोस्त वीडियो हुआ वायरल
आए दिन इस केस में नए नए खुलासे हो रहे है लेकिन अभी तक श्रद्गा हत्या कांड केस का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि आफताब बार बार पुलिस को गुमराह कर रहा है
02:04 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
श्रद्गा हत्या कांड जिसने पूरे देश को हैरान कर दिया है ।आए दिन इस केस में नए नए खुलासे हो रहे है लेकिन अभी तक श्रद्गा हत्या कांड केस का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है। पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि आफताब बार बार पुलिस को गुमराह कर रहा है जिसके चलते पुलिस को सुबुत नहीं मिल पा रहे हैं श्रद्गा के दोस्तों से भी लगातार बातचीत जारी है इसके सात ही दिल्ली के कई इलाकों में छानबीन की जा रही है इस बीच पुलिस ने आफताब के नारको टैस्ट की मांग की है कोर्ट ने भी नारको टेस्ट की मंजूरी दे दी है। इस बीच श्रद्दा के एक दोस्त की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है की श्रद्गा का दोस्त मीडिया से पूछताछ के दौरान भागता हुआ नजर आ रहा है एसा माना जा रहा है कि श्रद्गा हत्या कांड से जुड़े सवालों से बचने की कोशिश कर रहा है।आपको बता दें दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी मिला है। जिसमें आफताब बैग पहने नजर आ रहा है पुलिस को शक है की इसी बैग में श्रद्गा के शव के टुकड़े हो सकते है।
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने आफताब के कपड़े किए जब्त
साथ ही पुलिस ने आफताब के घर से सारे कपड़ो को जब्त कर लिया है।बता श्रद्धा केस को लेकर उनके जानकार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आफताब ड्रग्स बेचता था और खरीदने वाले उसके पास रात में भी आते थे इसके साथ हा ये बात भी सामने आ रही है कि नवंबर 2020 में भी आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की थी इसके बाद श्रद्धा ने अपने ऑफिस में कॉल करके मदद मांगी थी। उसी ऑफिस में गॉडविन का भाई काम करता था। श्रद्धा का ऑफिस दूर था। इसलिए गॉडविन के भाई ने उसे कॉल करके कहा था कि आप श्रद्धा की मदद कीजिए क्योंकि आप उसके पास में ही रहते हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले का सुलझाने की कोशिश कर कही है।
Advertisement
Advertisement