विजय देवरकोंडा ने लाइगर के ट्रेलर लॉन्च मे क्यों पहनी 199 रुपये की सस्ती चप्पल?, अब राज़ से उठा पर्दा
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर लॉन्च के बाद से एक्टर कुछ ज़्यादा ही सुर्खियों मे बने हुए है। जिस दिन से लाइगर का ट्रेलर लॉन्च हुआ है सबके मन मे यही सवाल है कि एक्टर ने इतने ख़ास मौके पर आखिर चप्पल क्यों पहनी थी। अब इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है।
03:41 PM Jul 23, 2022 IST | Desk Team
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर लॉन्च के बाद से एक्टर कुछ ज़्यादा ही सुर्खियों मे बने हुए है। उनकी फिल्म से ज़्यादा बाते उनके लुक्स को लेकर चल रही है। जिस दिन से लाइगर का ट्रेलर लॉन्च हुआ है सबके मन मे यही सवाल है कि एक्टर ने इतने ख़ास मौके पर आखिर चप्पल क्यों पहनी थी। अब इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है।
Advertisement
बता दे, ट्रेलर लॉन्च इवेंट को रणवीर सिंह ने होस्ट किया। विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे और मेकर्स वहां मौजूद रहे। इस दौरान विजय के लुक्स की काफी चर्चा रही। उन्होंने सिंपल ब्लैक कलर की टीशर्ट, कार्गो पैंट्स और चप्पल पहने हुए थे। फैशन आइकन कहे जाने वाले रणवीर सिंह उनकी चप्पल का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, ‘वाह क्या स्टाइल है।’ इतने बड़े आयोजन में विजय के इस सिंपल लुक के पीछे के राज का खुलासा उनके स्टाइलिस्ट हरमन कौर ने किया है।
फिल्मी सितारों के कपड़े हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की कीमत के होते है। जो कि एक आम आदमी की पहुंच से बाहर है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय देवरकोंडा ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान जो चप्पल पहनी थी उसकी कीमत सिर्फ 199 रुपये थी। हरमन कौर ने विजय के लुक पर कहा, ‘लाइगर प्रमोशन का मैं वास्तव में इंतजार कर रही थी। बहुत सारे ब्रांड और डिजाइनर थे जो लगातार विजय के लुक्स को लेकर अप्रोच कर रहे थे। जब तक कि विजय का एक दिन फोन नहीं आया मैं चिल थी। उन्होंने कहा चलो कैरेक्टर के जैसा लुक रखा जाए और लुक को सिंपल रखें।’
हरमन ने आगे कहा, ‘उन्होंने खासतौर पर मुझे बेसिक चप्पल के बारे पूछा और शुरुआत में मुझे थोड़ी हिचक हो रही थी लेकिन मुझे हमेशा विजय के ड्रेसिंग आइडिया पर भरोसा था क्योंकि मुझे पता है कि वह इसे ऐसे खत्म करते हैं जिसकी देश में चर्चा होती है।’ विजय ने इसके लिए ट्रायल भी लिया। पहले उन्होंने एक बेसिक टीशर्ट के साथ जींस पहनी लेकिन विजय और रॉ लुक चाहते थे।
हरमन बहुत नर्वस थीं जब विजय ने 199 का चप्पल पहनी। वह कहती हैं, ‘मैं लगातार घबरा रही थी क्योंकि यह इवेंट बड़े पैमाने पर हो रहा था। खासकर मुंबई में और 199 रुपये की चप्पल पहनकर चलना वाकई विजय की बहादुरी थी लेकिन मुझे खुशी है कि इसे बहुत प्यार मिला।’
Advertisement