सोनू निगम ने क्यों नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स'? इसके पीछे की बताई असली वजह
‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के बाद जहां कई लोग आंसू बहाते हुए सिनेमाघरों से बाहर निकलें। ऐसे में फिल्म न देखने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का नाम सामने आया है। इसकी वजह खुद सोनू ने बताई,”मैं इस फिल्म को देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।”
03:47 PM Apr 12, 2022 IST | Desk Team
कश्मीरी पंडितों के दर्द को डायरेक्टर विवेक अग्निेहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ज़रिए लोगों के सामने लाने का काम बेदह ही खूबसूरती से किया है। आज पूरे देशभर में विवेक की इस फिल्म में एक नई लहर दी है। इस फिल्म में जिस तरह से सिनेमा जगत में एक नया इतिहास रचा है वो वाकई काफी हैरान करने वाला है। और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मूवी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ये फिल्म इस वक्त काफी चर्चा में बनीं हुई है। हर कोई ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अपना रिएक्शन दे रहा है। लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक विवेक अग्नि्होत्री की ये फिल्म नहीं देखी है।
Advertisement
जानकारी के अनुसार, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के बाद जहां कई लोग आंसू बहाते हुए सिनेमाघरों से बाहर निकलें। ऐसे में फिल्म न देखने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का नाम सामने आया है। आखिर सोनू ने इस फिल्म को क्यों नहीं देखा। इसकी वजह खुद सोनू ने एक इंटरव्यू में बताई है। सोनू ने कहा- “मैं अंदर से रोता हूं जब वो कहानियां सुनता हूं। ये सिर्फ कश्मीर की बात नहीं है। मैं इस तरह के सभी अपराधों के लिए संवेदनशील हूं। मैं इस फिल्म को देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।“
सोनू ने आगे कश्मीरी पंडितो पर आधारित ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा ‘ये फिल्म बल्कि हर उस कम्युनिटी से है जो इस तरह के विद्रोही एक्ट से गुज़रे हों।‘ इसी के साथ ही सोनू निगम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फेक फिल्म होने और यूट्यूब पर डालो कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। सोनू ने कहा “केजरीवाल का कमेंट सभी पंडित परिवारों के लिए अपमानजनक है।“ बात दें कि केजरीवाल के इस कमेंट पर काफी बवाल मचा था। साथ ये भी कहा कि सीएम का ऐसा कहना काफी शर्मनाक है।
साथ ही अरविंद केजरीवाल की इस बात पर अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया था। अनुपम खेर ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने जनता से अपील की थी कि अब तो फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सिनेमाघरों में देखने जाएं और फिल्म सफल बनाएं।
अब ये भी खबर सामने आ रही है कि विवेक अग्निनहोत्री जल्द ही दो नए प्रोजेक्टस को लाने वाले है, जो फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ही होंगे। ये फिल्में भी सच्ची घटना पर आधारित होंगी। साथ ही आपको बता दें, 11 मार्च को ये फिल्म रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। तो वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अब तक 250 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
Advertisement